ETV Bharat / state

सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क! भिवानी में सड़कों की बदहाली से परेशान जनता - राष्ट्रीय राजमार्ग 709 भिवानी

रोहतक चौक से बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान ढाणी, हालुवास गेट से होकर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. आलम ये है कि अगर कोई वाहन एक बार सड़क के बीच बने गड्ढे में रुक गया तो लंबा जाम लग जाता है और उसे खुलवाने में यातायात पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है.

roads in bhiwani
भिवानी में सड़कों की बदहाली से परेशान जनता
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:08 PM IST

भिवानीः शहर के सड़कों की हालत पिछले कई महीनों से जर्जर हो रही हैं. इस कारण लोगों के लिए वाहन चलाना तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं. शहर के रोहतक चौक से लोहारू रोड, रेलवे ओवरब्रिज तक का मार्ग तो राष्ट्रीय राजमार्ग 709 के अंतर्गत आता है. इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अंधेरे में आप दस कदम चल दिए तो निश्चित रूप से कमर में लचक आएगी और कितने दिन परेशानी झेलनी पड़ेगी, इसका अंदाजा को सही से डॉक्टर भी नहीं लगा पाएंगे.

पल्ला झाड़ लेते हैं प्रशासनिक अधिकारी
भिवानी के इन रास्तों की समस्या को जब भी लोकनिर्माण विभाग या जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता है तो तोते की तरह रटा-रटाया एक ही जवाब मिलता है, ये मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के तहत आता है. इसका रख-रखाव या नवीनीकरण उन्हीं की जिम्मेदारी है. लोग भले ही कितनी परेशानी झेलते रहे और कितनी ही बार शिकायत करते रहे. सुनने वाला कोई नहीं तो समस्या का समाधान भी संभव नही हैं.

भिवानी में सड़कों की बदहाली से परेशान जनता

स्थानीय लोगों का आरोप
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग की हालत से पैदा हो रही परेशानियों को लेकर शहर के लोगों ने अनेक बार सांसद धर्मबीर और विधायक घनश्याम सर्राफ को भी शिकायत की है. लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक ने आश्वासन दिए, जो कोरे ही साबित हुए है. धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क की योजना रद्द, मारुति ने सरकार से मांगी जमीन

घंटो लगा रहता है जाम
रोहतक चौक से बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान ढ़ाणी, हालुवास गेट होकर ऊपर गामी रेलवे पुल तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. आलम ये है कि अगर कोई वाहन एक बार सड़क के बीच बने गड्ढे में रूक गया तो लंबा जाम लग जाता हैं और उसे खुलवाने में यातायात पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है. इस मार्ग पर रख-रखाव की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण द्वारा कई बार लीपापोती का स्वांग किया गया हैं.

भिवानीः शहर के सड़कों की हालत पिछले कई महीनों से जर्जर हो रही हैं. इस कारण लोगों के लिए वाहन चलाना तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं. शहर के रोहतक चौक से लोहारू रोड, रेलवे ओवरब्रिज तक का मार्ग तो राष्ट्रीय राजमार्ग 709 के अंतर्गत आता है. इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अंधेरे में आप दस कदम चल दिए तो निश्चित रूप से कमर में लचक आएगी और कितने दिन परेशानी झेलनी पड़ेगी, इसका अंदाजा को सही से डॉक्टर भी नहीं लगा पाएंगे.

पल्ला झाड़ लेते हैं प्रशासनिक अधिकारी
भिवानी के इन रास्तों की समस्या को जब भी लोकनिर्माण विभाग या जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता है तो तोते की तरह रटा-रटाया एक ही जवाब मिलता है, ये मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के तहत आता है. इसका रख-रखाव या नवीनीकरण उन्हीं की जिम्मेदारी है. लोग भले ही कितनी परेशानी झेलते रहे और कितनी ही बार शिकायत करते रहे. सुनने वाला कोई नहीं तो समस्या का समाधान भी संभव नही हैं.

भिवानी में सड़कों की बदहाली से परेशान जनता

स्थानीय लोगों का आरोप
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग की हालत से पैदा हो रही परेशानियों को लेकर शहर के लोगों ने अनेक बार सांसद धर्मबीर और विधायक घनश्याम सर्राफ को भी शिकायत की है. लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक ने आश्वासन दिए, जो कोरे ही साबित हुए है. धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः एशिया के सबसे बड़े फुटवियर पार्क की योजना रद्द, मारुति ने सरकार से मांगी जमीन

घंटो लगा रहता है जाम
रोहतक चौक से बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान ढ़ाणी, हालुवास गेट होकर ऊपर गामी रेलवे पुल तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. आलम ये है कि अगर कोई वाहन एक बार सड़क के बीच बने गड्ढे में रूक गया तो लंबा जाम लग जाता हैं और उसे खुलवाने में यातायात पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है. इस मार्ग पर रख-रखाव की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण द्वारा कई बार लीपापोती का स्वांग किया गया हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 3 दिसंबर।
सडक़ की खस्ताहालत से लचक खा रही है कमर
कमर दर्द के रोगियों में भी हो रहा है इजाफा
राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण दिखा रहा है सडक़ निर्माण में उदासीनता
सांसद व विधायक को शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
भिवानी शहर के सडक़ों की हालत पिछले कई महीनों से जर्जर हो रही हैं। इस कारण वाहन चलाना तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। शहर के रोहतक चौक से लोहारू रोड़, ऊपरगामी रेलवे पुल तक का मार्ग तो राष्ट्रीय राजमार्ग 709 के अंतर्गत आता है। इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि यदि अंधेरे में आप दस कदम चल दिए तो निश्चित रूप से कमर में लचक आएगी और कितने दिन परेशानी झेलनी पड़ेगी, इसका आंकलन तो सही से चिकित्सक भी नहीं कर पाएंगे। समस्या को जब भी लोकनिर्माण विभाग या जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता है तो तोते की तरह रटा-रटाया एक ही जवाब मिलता है, यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के तहत आता है। इसका रख-रखाव या नवीनीकरण उन्ही की जिम्मेवारी हैं। लोग भले ही कितनी परेशानी झेलते रहे और कितनी ही बार शिकायत करते रहे। सुनने वाला कोई नहीं तो समस्या का समाधान भी संभव नही हैं।
Body: रोहतक चौक से बावड़ी गेट, दादरी गेट, हनुमान ढ़ाणी, हालुवास गेट होकर ऊपरगामी रेलवे पुल तक की सडक़ की हालत यह है कि यदि कोई वाहन एक बार सडक़ के बीच बने गड्ढे में रूक गया तो लंबा जाम लग जाता हैं और उसे खुलवाने में यातायात पुलिस को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है। इस मार्ग पर रख-रखाव की बात करे तो राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण द्वारा कई बार लीपापोती का स्वांग किया गया हैं। कहावत है, थूक के बंद चलेेंगे दिन चंद। यहां पर अनेक बार चरित्रार्थ हुई है। जब-जब अभिकरण ने लीपापोती की है, कुछ ही दिन में सडक़ अपने पुराने हाल पर लौट आई है और उसकी स्थिति ओर भी खराब हुई है।
Conclusion: इस बारे में स्थानीय नागरिक प्रताप, अजीत व रामेहर ने बताया कि इस मार्ग की हालत से पैदा हो रही परेशानियों को लेकर शहर के लोगों ने अनेक बार सांसद धर्मबीर व विधायक घनश्याम सर्राफ को भी शिकायत की है। सांसद व विधायक ने आश्वासन दिए, जो कोरे ही साबित हुए है। धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बाईट : स्थानीय नागरिक प्रताप, अजीत व रामेहर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.