ETV Bharat / state

भिवानी में देर रात ATM काटने पहुंचे दो बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद, जानिए फिर क्या हुआ... - Bhiwani news update

भिवानी का चांग गांव में दो बदमाशों ने देर रात पीएनबी बैंक के एटीएम (ATM robbery attempt in Bhiwani) को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके. इसके बाद बदमाशों को भागना पड़ा.

ATM robbery attempt in Bhiwani
भिवानी में देर रात ATM काटने पहुंचे दो बदमाश
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:34 PM IST

भिवानी: भिवानी जिले का चांग गांव में पीएनबी बैंक के एटीएम पर बीती रात दो नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश गैस कटर से एटीएम बूथ का शटर काटकर अंदर दाखिल हुए और एटीएम मशीन से कैश बॉक्स निकालने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं होने पर उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा. जिससे भिवानी में एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई. यह पूरी घटना एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.



भिवानी में एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास की घटना के बारे में गुरुवार सुबह पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों की शिनाख्त और उन्हें पकड़ने के लिए सीएफएल तथा साइबर टीम गठित की गई है. जानकारी के अनुसार भिवानी में एटीएम लूट के प्रयास की वारदात बीती रात करीब दो बजे की है. दो नकाबपोश बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से वारदात करने पहुंचे थे. इस दौरान बदमाशों ने पीएनबी बैंक एटीएम के शटर को गैस कटर से काट दिया और अंदर घुस गए.

पढ़ें : यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे

यह पूरी वारदात एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों बदमाशों ने अपने दोनों हाथों में ग्लव्स पहने हुए थे. बदमाशों ने एटीएम में रखे कैश बॉक्स को निकालने के लिए गैस कटर से काटने की कोशिश की. लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. भिवानी में एटीएम लूट का प्रयास के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस एसआई अशोक कुमार ने बताया कि गांव चांग में पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटने का मामला सामने आया है.

बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की साइबर व एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि बदमाश एटीएम के कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए थे. जिसके कारण एटीएम में रखा कैश चोरी होने से बच गया. हालांकि उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों को देखते हुए इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए.

पढ़ें : ATM मशीन उखाड़ने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों पर 25 से ज्यादा मामले दर्ज

गौरतलब है कि गांव में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम पंचायत चांग ने पांच दिन पहले ही 30 सदस्यीय सर्वजातीय ग्राम सुधार कमेटी का गठन किया था. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ही गांव चांग के घर व दुकानों में सात से आठ चोरियां हो चुकी हैं. ग्रामीणों को गांव के ही कुछ युवकों पर चोरी की वारदात में शामिल होने का शक है. पुलिस भी इन मामले में संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस की सक्रियता के चलते 17 मई के बाद चोरियों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन बीती रात एक बार फिर से चोरों ने बैंक एटीएम तोड़ने का प्रयास किया.

भिवानी: भिवानी जिले का चांग गांव में पीएनबी बैंक के एटीएम पर बीती रात दो नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश गैस कटर से एटीएम बूथ का शटर काटकर अंदर दाखिल हुए और एटीएम मशीन से कैश बॉक्स निकालने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं होने पर उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा. जिससे भिवानी में एटीएम लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई. यह पूरी घटना एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.



भिवानी में एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास की घटना के बारे में गुरुवार सुबह पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों की शिनाख्त और उन्हें पकड़ने के लिए सीएफएल तथा साइबर टीम गठित की गई है. जानकारी के अनुसार भिवानी में एटीएम लूट के प्रयास की वारदात बीती रात करीब दो बजे की है. दो नकाबपोश बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार से वारदात करने पहुंचे थे. इस दौरान बदमाशों ने पीएनबी बैंक एटीएम के शटर को गैस कटर से काट दिया और अंदर घुस गए.

पढ़ें : यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे

यह पूरी वारदात एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों बदमाशों ने अपने दोनों हाथों में ग्लव्स पहने हुए थे. बदमाशों ने एटीएम में रखे कैश बॉक्स को निकालने के लिए गैस कटर से काटने की कोशिश की. लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. भिवानी में एटीएम लूट का प्रयास के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस एसआई अशोक कुमार ने बताया कि गांव चांग में पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटने का मामला सामने आया है.

बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की साइबर व एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि बदमाश एटीएम के कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए थे. जिसके कारण एटीएम में रखा कैश चोरी होने से बच गया. हालांकि उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों को देखते हुए इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए.

पढ़ें : ATM मशीन उखाड़ने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों पर 25 से ज्यादा मामले दर्ज

गौरतलब है कि गांव में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम पंचायत चांग ने पांच दिन पहले ही 30 सदस्यीय सर्वजातीय ग्राम सुधार कमेटी का गठन किया था. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ही गांव चांग के घर व दुकानों में सात से आठ चोरियां हो चुकी हैं. ग्रामीणों को गांव के ही कुछ युवकों पर चोरी की वारदात में शामिल होने का शक है. पुलिस भी इन मामले में संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस की सक्रियता के चलते 17 मई के बाद चोरियों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन बीती रात एक बार फिर से चोरों ने बैंक एटीएम तोड़ने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.