ETV Bharat / state

एशियन चैंपियनशिप में जीत के बाद भिवानी लौटी पूजा बोहरा, लोगों ने किया शानदार स्वागत - भिवानी पूजा बोहरा न्यूज

एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जितने के बाद बॉक्सर पूजा बोहरा (Boxer Pooja Bohra) गुरुवार को भिवानी पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पूजा के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि हमारी बेटी बेटों से कम नहीं.

asian-championship-gold-winner-boxer-pooja
एशियन चैंपियनशिप में जीत के बाद भिवानी लौटी पूजा बोहरा
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:57 PM IST

भिवानी: एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में भिवानी के बेटी पूजा बोहरा (Boxer Pooja Bohra) ने गोल्ड लेकर गुरुवार को भिवानी पहुंची. बॉक्सर पूजा को भिवानी पहुंचने पर लोगों सिर आंखों पर बैठा लिया. बता दें कि पूजा बोहरा ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुकी है.

पूजा के भिवानी पहुंचने पर कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग एकडमी में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई गई. पूजा के कोच संजय शयोराण और हरियाणा युवा मामलों के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने पूजा को माला पहनाकर स्वागत किया.

एशियन चैंपियनशिप में जीत के बाद भिवानी लौटी पूजा बोहरा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 'मिनी क्यूबा' की बॉक्सर पूजा बोहरा की कहानी

कोच को दिया जीत का श्रेय

इस दौरान पूजा के पिता राजबीर सिंह भी मौजूद रहे. बॉक्सर पूजा बोहरा ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, वो अपने कोच संजय श्योराण की बदोलत हैं. उन्होंने कहा कि 50 दिनों बाद ओलंपिक खेल (Olympic Games) होने हैं. पूजा ने कहा कि वो अब ओलंपिक की तैयारी में जुटेंगी. साथ ही उन्होंने सरकार की खेल नीति की सरहाना भी की. वहीं पूजा के कोच संजय श्योराण ने कहा कि उन्हें पूजा की मेहनत को देख पूरी उम्मीद है कि वो ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर आएगी.

मेरी बेटी बेटों से कम नहीं- पूजा के पिता

वहीं पूजा के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि हमारी बेटी बेटों से कम नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. वहीं हरियाणा युवा मामलों के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने पूजा की उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि आने वाले दिनों में क्यूबा को मिनी भिवानी के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाडियों के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है, जिसके चलते ओलंपिक कोटा हासिल करने पर 15 लाख रुपये और गोल्ड जीतने पर 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

ये पढ़ें- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: हरियाणा की पूजा रानी ने जीता गोल्ड, उजबेकिस्तान की मवलूदा को हराया

भिवानी की बेटियां आज से नहीं, दशकों से देश का गौरव बढ़ा रही है. भिवानी की बेटियां समय-समय पर जताती हैं कि बेटियों को मौका मिले तो वो बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं. अब पूजा से पूरे देश की उम्मीदें जुड़ चुकी हैं कि पूजा ओलंपिक में गोल्ड जीते.

भिवानी: एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में भिवानी के बेटी पूजा बोहरा (Boxer Pooja Bohra) ने गोल्ड लेकर गुरुवार को भिवानी पहुंची. बॉक्सर पूजा को भिवानी पहुंचने पर लोगों सिर आंखों पर बैठा लिया. बता दें कि पूजा बोहरा ओलंपिक कोटा भी हासिल कर चुकी है.

पूजा के भिवानी पहुंचने पर कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग एकडमी में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई गई. पूजा के कोच संजय शयोराण और हरियाणा युवा मामलों के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने पूजा को माला पहनाकर स्वागत किया.

एशियन चैंपियनशिप में जीत के बाद भिवानी लौटी पूजा बोहरा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली 'मिनी क्यूबा' की बॉक्सर पूजा बोहरा की कहानी

कोच को दिया जीत का श्रेय

इस दौरान पूजा के पिता राजबीर सिंह भी मौजूद रहे. बॉक्सर पूजा बोहरा ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, वो अपने कोच संजय श्योराण की बदोलत हैं. उन्होंने कहा कि 50 दिनों बाद ओलंपिक खेल (Olympic Games) होने हैं. पूजा ने कहा कि वो अब ओलंपिक की तैयारी में जुटेंगी. साथ ही उन्होंने सरकार की खेल नीति की सरहाना भी की. वहीं पूजा के कोच संजय श्योराण ने कहा कि उन्हें पूजा की मेहनत को देख पूरी उम्मीद है कि वो ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर आएगी.

मेरी बेटी बेटों से कम नहीं- पूजा के पिता

वहीं पूजा के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि हमारी बेटी बेटों से कम नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. वहीं हरियाणा युवा मामलों के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने पूजा की उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि आने वाले दिनों में क्यूबा को मिनी भिवानी के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाडियों के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार है, जिसके चलते ओलंपिक कोटा हासिल करने पर 15 लाख रुपये और गोल्ड जीतने पर 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

ये पढ़ें- एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: हरियाणा की पूजा रानी ने जीता गोल्ड, उजबेकिस्तान की मवलूदा को हराया

भिवानी की बेटियां आज से नहीं, दशकों से देश का गौरव बढ़ा रही है. भिवानी की बेटियां समय-समय पर जताती हैं कि बेटियों को मौका मिले तो वो बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं. अब पूजा से पूरे देश की उम्मीदें जुड़ चुकी हैं कि पूजा ओलंपिक में गोल्ड जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.