ETV Bharat / state

हरियाणा का ये शख्स बना असम सरकार में मंत्री - bhiwani ashok singhal news

अशोक सिंघल हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू तहसील के गांव नकीपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को जब अशोक सिंघल ने गुवाहाटी में मंत्री पद की शपथ ली तो इसका जश्न लोहारू के नकीपुर गांव में भी मनाया गया.

हरियाणा का ये शख्स बना असम सरकार में मंत्री
हरियाणा का ये शख्स बना असम सरकार में मंत्री
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:24 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:38 PM IST

भिवानी: असम में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. असम की नई सरकार में एक मंत्री ऐसे हैं, जिनका हरियाणा से काफी गहरा रिश्ता है. वो हैं अशोक सिंघल.

अशोक सिंघल हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू तहसील के गांव नकीपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को जब अशोक सिंघल ने गुवाहाटी में मंत्री पद की शपथ ली तो इसका जश्न लोहारू के नकीपुर गांव में भी मनाया गया.

दरअसल भिवानी जिले के रहने वाले अशोक सिंघल असम की देकिअजुली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 वोटों से हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं. अशोक सिंघल ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर इससे पहले 2016 में भी जीत दर्ज की थी.

ashok-singhal-of-haryana-became-a-minister-in-the-assam-government
भिवानी के अशोक सिंघल बने असम सरकार में मंत्री

अशोक सिंघल के पिता परमानंद सिंघल करीब 50 साल पहले गांव नकीपुर से व्यापार करने के लिए परिवार सहित असम राज्य में जाकर रहने लगे थे. उनका पूरा परिवार देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर व्यापार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

धीरे-धीरे अशोक सिंघल व्यापार के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हुए. देखते ही देखते असम के लोगों में इतने घुल मिल गए कि 2016 में देकिअजुली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चुने गए और 34995 वोटों से विजय हुए. 2021 में भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 हराकर दोबारा से विधायक चुने गए. इस पर उन्हें नई बनी हिमंत बिस्व सरमा सरकार में मंत्री बनाया गया है.

ashok-singhal-of-haryana-became-a-minister-in-the-assam-government
अशोक सिंघल को असम सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है

गांव में स्थित अशोक सिंघल की जमीन जायदाद देख रहे उनके मित्र ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर जश्न नहीं मना रहे लेकिन कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन हटने के बाद गांव में बड़ा जश्न मनाया जाएगा. असम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने अशोक सिंघल लॉकडाउन हटने के बाद जल्द पहाड़ी माता मंदिर में मां पहाड़ी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- बैंक के बाथरूम की जाली तोड़ी, स्ट्रॉन्ग रूम का गेट तोड़ा, लोहे की तिजोरी काटी, फिर भी खाली हाथ रहे चोर

भिवानी: असम में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. असम की नई सरकार में एक मंत्री ऐसे हैं, जिनका हरियाणा से काफी गहरा रिश्ता है. वो हैं अशोक सिंघल.

अशोक सिंघल हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू तहसील के गांव नकीपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को जब अशोक सिंघल ने गुवाहाटी में मंत्री पद की शपथ ली तो इसका जश्न लोहारू के नकीपुर गांव में भी मनाया गया.

दरअसल भिवानी जिले के रहने वाले अशोक सिंघल असम की देकिअजुली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 वोटों से हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं. अशोक सिंघल ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर इससे पहले 2016 में भी जीत दर्ज की थी.

ashok-singhal-of-haryana-became-a-minister-in-the-assam-government
भिवानी के अशोक सिंघल बने असम सरकार में मंत्री

अशोक सिंघल के पिता परमानंद सिंघल करीब 50 साल पहले गांव नकीपुर से व्यापार करने के लिए परिवार सहित असम राज्य में जाकर रहने लगे थे. उनका पूरा परिवार देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर व्यापार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

धीरे-धीरे अशोक सिंघल व्यापार के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हुए. देखते ही देखते असम के लोगों में इतने घुल मिल गए कि 2016 में देकिअजुली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चुने गए और 34995 वोटों से विजय हुए. 2021 में भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 हराकर दोबारा से विधायक चुने गए. इस पर उन्हें नई बनी हिमंत बिस्व सरमा सरकार में मंत्री बनाया गया है.

ashok-singhal-of-haryana-became-a-minister-in-the-assam-government
अशोक सिंघल को असम सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है

गांव में स्थित अशोक सिंघल की जमीन जायदाद देख रहे उनके मित्र ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर जश्न नहीं मना रहे लेकिन कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन हटने के बाद गांव में बड़ा जश्न मनाया जाएगा. असम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने अशोक सिंघल लॉकडाउन हटने के बाद जल्द पहाड़ी माता मंदिर में मां पहाड़ी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- बैंक के बाथरूम की जाली तोड़ी, स्ट्रॉन्ग रूम का गेट तोड़ा, लोहे की तिजोरी काटी, फिर भी खाली हाथ रहे चोर

Last Updated : May 11, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.