भिवानी: असम में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. असम की नई सरकार में एक मंत्री ऐसे हैं, जिनका हरियाणा से काफी गहरा रिश्ता है. वो हैं अशोक सिंघल.
अशोक सिंघल हरियाणा के भिवानी जिले में लोहारू तहसील के गांव नकीपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को जब अशोक सिंघल ने गुवाहाटी में मंत्री पद की शपथ ली तो इसका जश्न लोहारू के नकीपुर गांव में भी मनाया गया.
दरअसल भिवानी जिले के रहने वाले अशोक सिंघल असम की देकिअजुली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 वोटों से हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं. अशोक सिंघल ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर इससे पहले 2016 में भी जीत दर्ज की थी.
अशोक सिंघल के पिता परमानंद सिंघल करीब 50 साल पहले गांव नकीपुर से व्यापार करने के लिए परिवार सहित असम राज्य में जाकर रहने लगे थे. उनका पूरा परिवार देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर व्यापार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
धीरे-धीरे अशोक सिंघल व्यापार के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय हुए. देखते ही देखते असम के लोगों में इतने घुल मिल गए कि 2016 में देकिअजुली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चुने गए और 34995 वोटों से विजय हुए. 2021 में भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 37854 हराकर दोबारा से विधायक चुने गए. इस पर उन्हें नई बनी हिमंत बिस्व सरमा सरकार में मंत्री बनाया गया है.
गांव में स्थित अशोक सिंघल की जमीन जायदाद देख रहे उनके मित्र ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर जश्न नहीं मना रहे लेकिन कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन हटने के बाद गांव में बड़ा जश्न मनाया जाएगा. असम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने अशोक सिंघल लॉकडाउन हटने के बाद जल्द पहाड़ी माता मंदिर में मां पहाड़ी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- बैंक के बाथरूम की जाली तोड़ी, स्ट्रॉन्ग रूम का गेट तोड़ा, लोहे की तिजोरी काटी, फिर भी खाली हाथ रहे चोर