भिवानी: वीरवार को आशा वर्कर्स का धरना धरना 14वें दिन में प्रवेश कर गया है. भिवानी में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान दर्शना और महासचिव सुशीला ने कहा कि वे भी इस कोरोना की लड़ाई में महत्वपुर्ण भूमिका निभा रही हैं, लेकिन आज तक सरकार ने उन्हें जोखिल भत्ता नहीं दिया है. जिसको लेकर वे धरना दे रही है. उन्होंने कहा कि वीरवार को आशा वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ के मार्फत सरकार को ज्ञापन सौंपा.
आशा वर्कर्स यूनियन महासचिव सुशीला ने बताया कि साल 2018 में आशा वर्कर्स का सरकार के साथ समझौता हुआ था. जिसमें सरकार ने आशा वर्कर्स के फिक्स मानदेय में कुछ बढ़ोतरी की थी.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा सरकार को देना होता है, लेकिन फिक्स मानदेय में जब सरकार ने बढ़ोतरी की. तो सरकार ने उस 50 प्रतिशत राशि को भी काट लिया. उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत राशि काटने का विरोध आशा वर्कर्स कर रही हैं. सरकार के इस फैसले से आशा वर्कर्स को आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार को बार बार पत्र लिख कर आगाह किया गया है, लेकिन सरकार ने उनकी बात आज तक नहीं सुनी. जिसके चलते आशा वर्कर्स प्रदर्शन करने को मजबूर हुई हैं.
आशा वर्कर्स ने इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ के माध्यम से ज्ञापन सरकार को सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी उनकी मांग नही मानी गई, तो उनका प्रदर्शन और अधिक उग्र होगा.
ये भी पढ़ें: सोहना रोड पर उमड़ा सैलाब, बोट से घर पहुंचे मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा