भिवानी: भिवानी भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally at Bhiwani Bhim Stadium) 12 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाली है. वहीं अग्निवीर सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को रैली स्थान का नोडल अधिकारी और एसडीएम के साथ ही कर्नल आनंद सांकले ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में उम्मीदवारों का प्रवेश भिवानी पब्लिक स्कूल के गेट के पास से होगा.
निकासी के लिए जिला खेल अधिकारी के कार्यालय के पास से प्वाईंट बनाया गया है, जहां से अभ्यर्थी निकल सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह भर्ती 12 से 25 नवंबर तक होनी है, जिसमें 4 जिलों के चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और भिवानी से सेना भर्ती के लिए उम्मीदवार आने (Preparations for Agniveer Army Recruitment Rally) हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से भर्ती के दौरान बाहर से आने वाले अधिकारियों के लिए रहने की समुचित व्यवस्था जैसे पीने का पानी, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन वाहन और शौचालय का भी प्रबंध कर लिया गया है. किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका भी ध्यान रखा गया है.
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि चार जिलों से लगभग 31 हजार युवा सेना भर्ती में भाग लेंगे, जिसे 12, 13 व 14 नवंबर को महेंद्रगढ़ से, 15 व 16 को रेवाड़ी, 17 व 18 को चरखी दादरी और 19 व 20 नवंबर को भिवानी के युवा भर्ती में भाग लेंगे. इस तरह का शेड्यूल 25 नवंबर तक बनाया गया है. उन्होंने बताया कि भर्ती के समय एंट्री के दौरान उम्मीदवारों की तलाशी ड्रग टेस्टिंग भी की जाएगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज साथ लाएं और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और मोबाइल फोन के लिए भर्ती में निषेध रहेगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी समेत 4 जिलों के लिए अग्निपथ भर्ती 12 नवंबर से, जानिए कब तक होगी रैली