ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दो दिसंबर से थल सेना की खुली भर्ती होगी शुरू

रेवाड़ी में 2 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक सेना की खुली भर्ती होगी. इस भर्ती का आयोजन रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में किया जाएगा.

army rally bharti will start in rewari from 2 december
रेवाड़ी में दो दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगी थल सेना की खुली भर्ती
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:20 PM IST

भिवानी: सेना में सेवा देने के इच्छुक युवकों के लिए एक खुशखबरी आई है. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में दो दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक सेना की खुली भर्ती होगी. इच्छुक आवेदकों को भर्ती के लिए प्रवेश पत्र ई मेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इस संबंध में भर्ती कार्यालय ने आवेदकों से भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों से सावधान रहने की अपील की है.

भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो और रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा.

इसके अलावा सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवीं या नौंवीं कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी साथ लाए. जिस पर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है.

जानकारी के अनुसार आवेदकों को अपना 20 रंगीन पासपोर्स आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बैकग्राउंड (तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए) लाना है. 21 साल से कम आयु उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. जिस पर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए.

सभी उम्मीदवार अपना ऐफीडवेट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं. रैली में प्रवेश से पूर्व उम्मीदवार अपने दांतों व कानों की सफाई, बाल कटवा कर और शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें: गोहाना: कृषि मंत्री जेपी दलाल के विरोध में पीटीआई टीचर्स ने दिखाए काले झंडे

भिवानी: सेना में सेवा देने के इच्छुक युवकों के लिए एक खुशखबरी आई है. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में दो दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक सेना की खुली भर्ती होगी. इच्छुक आवेदकों को भर्ती के लिए प्रवेश पत्र ई मेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इस संबंध में भर्ती कार्यालय ने आवेदकों से भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों से सावधान रहने की अपील की है.

भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10वीं व 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र व खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो और रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा.

इसके अलावा सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपना संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ आठवीं या नौंवीं कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी साथ लाए. जिस पर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य है.

जानकारी के अनुसार आवेदकों को अपना 20 रंगीन पासपोर्स आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बैकग्राउंड (तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए) लाना है. 21 साल से कम आयु उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. जिस पर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए.

सभी उम्मीदवार अपना ऐफीडवेट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं. रैली में प्रवेश से पूर्व उम्मीदवार अपने दांतों व कानों की सफाई, बाल कटवा कर और शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें: गोहाना: कृषि मंत्री जेपी दलाल के विरोध में पीटीआई टीचर्स ने दिखाए काले झंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.