भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अनुलिपि प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के आवेदन फॉर्म अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रकिया शुरू कर दी है. ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुलिपि प्रमाण-पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के फार्म ऑनलाइन अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से जमा करवाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है.
जो परीक्षार्थी/अभिभावक अतिआवश्यक/तिथिबद्ध कार्य हेतु अनुलिपि प्रमाण-पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र दस्ती तौर पर प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपना आवेदन फार्म अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को ऑनलाइन भेजना होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसे परीक्षार्थियों/अभिभावकों का आवेदन फार्म बोर्ड कार्यालय में स्थापित अंत्योदय सरल केंद्र पर ऑनलाईन जमा किया जाएगा. जिनके पास डेबिट/क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होगा, उसके बाद वे बोर्ड कार्यालय से अपना अनुलिपि प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों/अभिभावकों द्वारा डाक/दस्ती तौर पर भेजे गए अनुलिपि प्रमाण-पत्र/माइग्रेशन आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएगें.
ये भी पढ़िए: सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं