ETV Bharat / state

नकल पर नकेल कसने के लिए ग्राम पंचायत ने संभाली कमान, पुलिस के साथ मिलकर कर रही नुक्कड़ सभाएं - Bhiwani Gram Panchayat

भिवानी में ग्राम पंचायत ने नकल पर नकेल लगाने के लिए अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के जरिए लोगों को बताया गया है कि नकल करने से कितना नुकसान उन्हें हो सकता है. बता दें कि पुलिस टीम के साथ मिलकर ग्राम पंचायत ने इस अभियान को छेड़ा है.

Anti copying awareness campaign in Bhiwani
Anti copying awareness campaign in Bhiwani
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 1:34 PM IST

भिवानी: इन दिनों प्रदेश भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए एक तरफ जहां शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत ने भी नकल पर नकेल कसने की जिम्मेवारी संभाली हुई है. ग्राम पंचायत सदस्य अब पुलिस बल के साथ मिलकर परीक्षा केंद्र के बाहर मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं.

कायला गांव भिवानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर शास्त्री के नकल रोको जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर कायला गांव की ग्राम पंचायत इस अभियान को आगे बढ़ा रही है. ग्राम पंचायत नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. गांव कायल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश गौतम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया.

Anti copying awareness campaign in Bhiwani
भिवानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

जिसके तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नकल के दुष्प्रभाव बताए गए, इसके साथ ही विद्यार्थियों और गांव के मौजूद व्यक्तियों को नकल रोकने में अपनी भूमिका अदा करने की शपथ भी दिलाई गई. अभियान की महत्ता को समझते हुए ग्राम पंचायत की ओर से नकल रहित परीक्षा का संचालन करवाया जा रहा है. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत के करीबन 8 सदस्य परीक्षा के दौरान पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर निरीक्षण करते हैं. उन्होंने कहा कि नकल एक अभिशाप है, जोकि विद्यार्थी का वर्तमान के साथ भविष्य भी बर्बाद कर देता है.

नकल के सहारे परीक्षा देने वाला विद्यार्थी अपनी प्रतिभा भूल जाता है और नकल विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य पर एक दाग लगाने का कार्य करती है. इसी उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायत कायला गांव ने नकल रोकने का बीड़ा उठाया है.

यह भी पढ़ें-भिवानी में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ

भिवानी: इन दिनों प्रदेश भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए एक तरफ जहां शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत ने भी नकल पर नकेल कसने की जिम्मेवारी संभाली हुई है. ग्राम पंचायत सदस्य अब पुलिस बल के साथ मिलकर परीक्षा केंद्र के बाहर मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं.

कायला गांव भिवानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर शास्त्री के नकल रोको जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर कायला गांव की ग्राम पंचायत इस अभियान को आगे बढ़ा रही है. ग्राम पंचायत नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. गांव कायल के सरपंच प्रतिनिधि नरेश गौतम ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया.

Anti copying awareness campaign in Bhiwani
भिवानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

जिसके तहत नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नकल के दुष्प्रभाव बताए गए, इसके साथ ही विद्यार्थियों और गांव के मौजूद व्यक्तियों को नकल रोकने में अपनी भूमिका अदा करने की शपथ भी दिलाई गई. अभियान की महत्ता को समझते हुए ग्राम पंचायत की ओर से नकल रहित परीक्षा का संचालन करवाया जा रहा है. सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत के करीबन 8 सदस्य परीक्षा के दौरान पुलिस के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर निरीक्षण करते हैं. उन्होंने कहा कि नकल एक अभिशाप है, जोकि विद्यार्थी का वर्तमान के साथ भविष्य भी बर्बाद कर देता है.

नकल के सहारे परीक्षा देने वाला विद्यार्थी अपनी प्रतिभा भूल जाता है और नकल विद्यार्थी के स्वर्णिम भविष्य पर एक दाग लगाने का कार्य करती है. इसी उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायत कायला गांव ने नकल रोकने का बीड़ा उठाया है.

यह भी पढ़ें-भिवानी में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.