भिवानी: हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार अन्य विभागों की तर्ज पर पशुपालन विभाग ने भी पशु अस्पतालों को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को जिले के पॉली क्लीनिक और मुर्राह बुल स्टेशन में छिड़काव किया गया. साथ ही वहां सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया.
पशुओं लेकर आए पशुपालकों को भी करोना के बारे में जागरूक किया गया. पशु चिकित्सक डॉ. जयपाल घणघस ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि सभी अपनी संस्थाओं में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं. पशुपालकों को ये भी बताया जा रहा है कि किसी भी पशु के बीमार होनेपर उसे अन्य पशुओं के साथ ना रखें और बीमार पशु का झूठा चारा अन्य पशुओं को ना खिलाएं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 10
उन्होंने कहा कि पशु बांधने के स्थान को साफ रखें और पशु बीमार होने पर तुरंत दूरभाष पर पशु चिकित्सक से संपर्क करें. उन्होंने कुत्ता, बिल्ली से दूरी बनाकर रखने की बात भी कही.
उन्होंने कहा कि 22 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री की अपील पर घर से बाहर ना निकलें और इस अपील को गंभीरता से लेने का कार्य करें. पशुपालन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी कहा गया है कि वो इस वायरस से बचाव के लिए जनता को जागरूक करें.