भिवानी: बरोदा उपचुनावों के परिणामों के बाद जेजेपी संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं को दिवाली की बधाई देने पहुँचे. यहाँ पर डॉ. अजय चौटाला ने दिवाली की बधाई दी और कहा कि जेजेपी सरकार के साथ मिलकर घोषणा पत्र में किये वादों को एक एक कर पूरा कर रही है.
मीडिया से बातचीत में डॉ अजय चौटाला ने गठबंधन सरकार में काम ना होने से कार्यकर्ताओं की नाराज़गी के सवाल पर कहा कि कोरोना काल के चलते कुछ काम नहीं हो पाए. वहीं सीएम मनोहर लाल द्वारा बरोदा में जेजेपी के वोट ना मिलने के सवाल पर अजय चौटाला ने चुप्पी साध ली. अजय ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के बयान की उन्हें जानकारी नहीं. जानकारी लेकर ही इस बारे में प्रतिक्रिया दूँगा.
बरोदा में गठबंधन की हार के कारणों को डॉ. अजय चौटाला ने विचार का विषय बताया है. हार के कारण जो भी रहे हों. लेकिन हार के बाद गठबंधन सरकार के दोनों दलो में आई खटास से सियासत आने वाले दिनों में बड़े हिचकोले ले सकती है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पुलिस ने गठित की कई टीमें, पटाखे फोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
दरअसल सीएम मनोहर लाल ने बरोदा में योगेश्वर दत्त के हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए काहा था कि बरोदा में जेजेपी के सभी वोंट नही मिले नहीं तो 80 हजार के ज्यादा वोट योगेश्वर के खाते में आता. इस बयान पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी पानीपत में कहा कि ये कहना ठीक नही हैं कि जेजेपी का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ है. 50 हजार से ऊपर वोट मिलना यह दर्शाता है कि हमने खूब मेहनत की.