भिवानी: देश पहले से ही कोरोना बीमारी की मार झेल रहा है और अब वायु प्रदूषण ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. जब से कोरोना शुरु हुआ था तो सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था, लॉकडाउन के चलते देशभर में सभी वाहन, फैक्ट्रियां बंद हो गए. जिससे प्रदूषण में भारी गिरावट आई, लेकिन अब जब सरकार की ओर से अनलॉक में छूट दी गई तो प्रदूषण का स्तर भी बढ़ना शुरू हो गया.
भिवानी शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते भिवानी के नागरिक परेशान हो गए हैं. वायु प्रदूषण की वजह से बच्चे, बुजुर्ग, दिल के मरीज और अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वायु प्रदूषण के चलते लोगों को जहां सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं आंखों में जलन के चलते लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह से लेकर शाम तक आसमान में चारों तरफ धुआं फैला रहता है.
इस बारे में नागरिक अस्पताल के डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि इस धुएं का मुख्य कारण है पराली और कूड़े में आग लगाना. उन्होंने बताया कि इनके धुएं में कैमिकल होते हैं. जो हवा के माध्यम से सीधे फेफड़ों पर अटैक करते हैं. इससे सांस लेने में दिक्कत होती है.
उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए सबसे जरूरी चीज है मास्क. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाए रखना चाहिए. वहीं कूड़ा और पराली में आग लगाने से भी लोगों को परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग धुम्रपान करते है. उन्हें भी इस मौसम में धुम्रपान से बचाना चाहिए. आमजन से अपील की वो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और हेल्दी फूड खाएं. जिससे वो स्वस्थ रह सकें.
ये भी पढ़ें: निकिता की हत्या के बाद अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन की खुली नींद, कॉलेज के बाहर लगाए गए कैमरे