भिवानी: यूपी के नंबर से फोन कर हरियाणा के कृषि मंत्री और एक अखबार के मालिक को जान से उड़ाने की बड़ी धमकी मिली है. इस मामले में अखबार के मालिक द्वारा दी शिकायत पर पुलिस ने एसआईटी गठित की है. किसी अनजान व्यक्ति ने किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री व वो ख़बर छापने पर ये धमकी दी है. अखबार के मालिक मुकेश रोहिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है.
पुलिस में दी शिकायत में बताया गया है कि किसी शख्स ने उसे फोन कर धमकी दी है कि किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल जो बयान दे रहे हैं उन बयानों को उनके अखबार में सुर्खियां बनाकर छापा जा रहा है. वो गलत है. शख्स ने धमकी दी है कि कृषि मंत्री ने अपनी बयानबाजी बंद नहीं की और उनके बयानों को इस अखबार में छापना बंद नहीं किया गया तो वो कृषि मंत्री जेपी दलाल व अखबार के मालिक को उनके घर समेत जान से उड़ा देगा.
इस पूरे मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा कि अखबार के मालिक की शिकायत पर उन्हें और कृषि मंत्री जेपी दलाल को धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले शख्स का मोबाइल नंबर यूपी का है. जिसके बारे में एसआईटी गठित कर यूपी के लिए रवाना कर दी गई है.
आंदोलनकारी किसानों को विभिन्न वर्गों व संगठनों का समर्थन मिल रहा है. आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है. लेकिन जिस प्रकार किसान नेताओं ने अंदेशा जताया था कि कुछ लोग आंदोलन को ग़लत बयानबाजी कर बिगाड़ सकते हैं. ऐसा ही कुछ कृषि मंत्री व अख़बार के मालिक को मिली इस धमकी के से ज़ाहिर हो रहा है. ज़रूरत है ऐसे असामाजिक तत्व पर जल्द रोक लगाने की. ताकि कोई शख्स किसानों के बहाने अपने मंसूबे पूरे ना कर सके.