ETV Bharat / state

खेतों में जलभराव का नहीं किया समाधान तो जिम्मेदार अधिकारी होंगे सस्पेंड- कृषि मंत्री - haryana sports policy

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार खिलाड़ियों का सम्मानित किया. भिवानी में जलभराव को लेकर उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

jp-dalal-on-haryana-players-in-bhiwani
jp-dalal-on-haryana-players-in-bhiwani
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:49 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ी देश में सबसे ज्यादा मेडल ला रहे हैं और सुरपुरा की बेटी रवीना भी आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का विश्व में नाम रोशन करेगी. इसके लिए सरकार की तरफ से सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे किसानों के खेतों में जलभराव (waterlogging in bhiwani) का एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों ने समाधान नहीं किया तो जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को स्पेन में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल लाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में खिलाड़ी रवीना जाखड़ को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित भी किया.

खिलाड़ी रवीना जाखड़ को जेपी दलाल ने किया सम्मानित
खिलाड़ी रवीना जाखड़ को जेपी दलाल ने किया सम्मानित

जेपी दलाल ने कहा कि (JP Dalal On Haryana Players) ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों को सरकार की तरफ से 6 करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और अन्य प्रदेशों से हरियाणा की खेल नीति बेहतर है.

कृषि मंत्री ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत मनफरा, खरखड़ी, सिंघानी, लोहारू, ढाणी श्यामा, ढाणी रहीमपुर, फरटिया ताल, गोठड़ा, पहाड़ी, बुढेड़ी, चैहड़ कलां, ओबरा, सलेमपुर, मंढोली कलां, रामबास, मंढोली खुर्द, बिधवान, मतानी, झुम्पा, सैनिवास, गढ़वा, सिवानी तथा बड़वा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गठबंधन सरकार ने पूरे किए 60 प्रतिशत वादे, बाकी पर काम जल्द- अजय चौटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने विकास के लिए 200 करोड़ से अधिक रुपए की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 55 गांवों में व्यायामशाला, चार गांवों में कम्युनिटी सेंटर, चार गांव में सब हेल्थ सेंटर के भवन, 10 सब माईनों का पुननिर्माण, 36 गांवों के जोहडों और तालाबों को पाईप लाईन से जोडऩे समेत विकास के कई काम किए जा रहे हैं.

वहीं 13 गांवों में स्वच्छ जल के लिए स्वतंत्र जलघर और बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया गया. तीन गांवों में आरयूबी का निर्माण करने, 11 गांवों में स्टेडियम निर्माण करवाने, सिंघानी में शहीद स्मारक, लोहारू सीएचसी को अपग्रेड करके अस्पताल का दर्जा देने, खेड़ा में सिंचाई भवन का निर्माण करवाने, लोहारू के लोक निर्माण विश्राम गृह को आधुनिक रैस्ट हाउस के निर्माण करवाने के लिए भी सरकार की तरफ से करोड़ों रुपयों की राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें- विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, CM ने कही ये बात

सरकार ने बहुत कम समय में बहुत विकास किया है. बहल में सब तहसील के भवन का निर्माण करवाया गया है. लोहारू में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों को लाने के लिए मिनी सचिवालय का विस्तार करवाने, सिवानी के नए बस अड्डे में हरियाणा राज्य परिवहन का सब डिपू स्थापित करने आदि के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए राशि की स्वीकृत की है.

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ी देश में सबसे ज्यादा मेडल ला रहे हैं और सुरपुरा की बेटी रवीना भी आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का विश्व में नाम रोशन करेगी. इसके लिए सरकार की तरफ से सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे किसानों के खेतों में जलभराव (waterlogging in bhiwani) का एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों ने समाधान नहीं किया तो जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को स्पेन में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल लाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में खिलाड़ी रवीना जाखड़ को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित भी किया.

खिलाड़ी रवीना जाखड़ को जेपी दलाल ने किया सम्मानित
खिलाड़ी रवीना जाखड़ को जेपी दलाल ने किया सम्मानित

जेपी दलाल ने कहा कि (JP Dalal On Haryana Players) ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों को सरकार की तरफ से 6 करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और अन्य प्रदेशों से हरियाणा की खेल नीति बेहतर है.

कृषि मंत्री ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत मनफरा, खरखड़ी, सिंघानी, लोहारू, ढाणी श्यामा, ढाणी रहीमपुर, फरटिया ताल, गोठड़ा, पहाड़ी, बुढेड़ी, चैहड़ कलां, ओबरा, सलेमपुर, मंढोली कलां, रामबास, मंढोली खुर्द, बिधवान, मतानी, झुम्पा, सैनिवास, गढ़वा, सिवानी तथा बड़वा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गठबंधन सरकार ने पूरे किए 60 प्रतिशत वादे, बाकी पर काम जल्द- अजय चौटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने विकास के लिए 200 करोड़ से अधिक रुपए की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 55 गांवों में व्यायामशाला, चार गांवों में कम्युनिटी सेंटर, चार गांव में सब हेल्थ सेंटर के भवन, 10 सब माईनों का पुननिर्माण, 36 गांवों के जोहडों और तालाबों को पाईप लाईन से जोडऩे समेत विकास के कई काम किए जा रहे हैं.

वहीं 13 गांवों में स्वच्छ जल के लिए स्वतंत्र जलघर और बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया गया. तीन गांवों में आरयूबी का निर्माण करने, 11 गांवों में स्टेडियम निर्माण करवाने, सिंघानी में शहीद स्मारक, लोहारू सीएचसी को अपग्रेड करके अस्पताल का दर्जा देने, खेड़ा में सिंचाई भवन का निर्माण करवाने, लोहारू के लोक निर्माण विश्राम गृह को आधुनिक रैस्ट हाउस के निर्माण करवाने के लिए भी सरकार की तरफ से करोड़ों रुपयों की राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें- विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, CM ने कही ये बात

सरकार ने बहुत कम समय में बहुत विकास किया है. बहल में सब तहसील के भवन का निर्माण करवाया गया है. लोहारू में एक ही छत के नीचे सभी कार्यालयों को लाने के लिए मिनी सचिवालय का विस्तार करवाने, सिवानी के नए बस अड्डे में हरियाणा राज्य परिवहन का सब डिपू स्थापित करने आदि के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए राशि की स्वीकृत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.