भिवानी: पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार अगले 50 दिनों में दो लाख नए पशुधन क्रेडिट कार्ड बनाएगी. जिसके तहत पशुपालकों को एक लाख 60 हजार रुपये चार प्रतिशत ब्याज दर पर बगैर जमीन गिरवी रखे मिल सकेंगे. जो पशुपालकों को पशुधन बढ़ाने में प्रयोग हो सकेंगे. ये बात हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के 7वें स्थापना दिवस पर कही.
मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा के पशुपालन विभाग ने कोविड-19 महामारी के दौर में रिकॉर्ड प्रदेश के 50 लाख पालतू पशुओं का मुंहखोर और गलघोटू बीमारी का टीके लगाकर वैक्सीनेशन करने का काम किया है. जबकि पूरे देश में मात्र डेढ़ करोड़ पशुओं का ही वैक्सीनेशन हो पाया है.
इस प्रकार, हरियाणा सरकार ने पशुपालन के महत्व को समझते हुए दो लाख नए पशुधन क्रेडिट कार्ड 50 दिनों में बनाने का निर्णय लिया है. कृषि मंत्री ने स्वरोजगार अपनाने की अपील भी की. उन्होंने मछली पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन और बागवानी को अपनाने की युवाओं से अपील की.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी किसकी तरफ है भारत या चीन - अनिल विज
उन्होंने कहा कि उनके विभाग से जुड़ी इन योजनाओं को अपनाने पर विभाग के अधिकारी ही बैंक संबंधी कार्यों को किसानों के घर जाकर खुद पूरा करेंगे. योजना के लाभार्थियों को बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि अब फसल बीमा लेने के लिए किसान बाध्य नहीं है, बल्कि किसान की इच्छा पर निर्भर रहेगा कि वो अपनी फसल का बीमा करवाए या नहीं.