ETV Bharat / state

सरकार किसानों के साथ, उनके हितों को नहीं आने देंगे आंच- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर 'हरियाणा उदय व आउटरीच कार्यक्रम' के तहत जनसंवाद किया. इस दौरान कृषि मंत्री (Minister JP Dalal on Farmers Protest) ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उनके हितों पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी.

9Minister JP Dalal on Farmers Protest
कृषि मंत्री जेपी दलाल की किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 1:23 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी जिला के गांव बुढेड़ा गांव में 'हरियाणा उदय व आउटरीच कार्यक्रम' के तहत जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोगों के घर द्वार पर आकर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गांव में नव निर्मित ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया.


भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की पेयजल, पीपीपी, बिजली, गली निर्माण, जमीन पैमाईश, अवैध कब्जे हटाने, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और इनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि इस रेतीले इलाके में पर्याप्त नहरी पानी के लिए हजारों करोड़ रुपए नहरों व माइनरों के जीर्णोद्धार पर खर्च किए गए हैं. इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं.

ये भी पढ़ें : किसानों के प्रदर्शन पर बोले कृषि मंत्री- कुछ लोग किसान के नाम पर कर रहे राजनीति

उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को फसलों के पूरे भाव दिए जा रहे हैं. वे हमेशा किसानों के हक के साथ रहेंगे और किसानों के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में फल फूल और सब्जी बिक्री के लिए नई-नई मंडियां स्थापित की जा रही हैं. जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल गन्नौर की मंडी है. उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे पशुपालन विभाग के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान करवाएं.

जिससे अच्छी नस्ल के पशु पैदा हो सके और दूध का उत्पादन बढे़, इससे किसानों और पशुपालकों की आमदनी अधिक होगी. उन्होंने किसानों से विरोधियों के बहकावे में नहीं आने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा किसान के साथ खडी है. हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को जमीन स्तर पर सुलझाना है और मौके पर ही निवारण करना है. सरकार अंत्योदय की भावना से आमजन के हित के लिए नीतियां लागू कर रही है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करना किसानों का गलत फैसला, कुछ संगठन चला रहे प्रोपेगेंडा- कंपरपाल गुर्जर

लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है. अब हरियाणा में मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है. गावों में शहरों की तरह सुविधाएं दी जाने लगी है. गांवों मे ई-लाईब्रेरी खोली जा रही है, जिससे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने गांव में रहकर ही कर सकेंगे.

इसी प्रकार बड़े गावों को महाग्राम योजना में शामिल करके सीवरेज सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांवों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं. आज सरकार से हर वर्ग खुश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में नई पहचान बनाई है. इस दौरान कृषि मंत्री ने बीसी चौपाल के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी जिला के गांव बुढेड़ा गांव में 'हरियाणा उदय व आउटरीच कार्यक्रम' के तहत जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोगों के घर द्वार पर आकर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गांव में नव निर्मित ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया.


भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की पेयजल, पीपीपी, बिजली, गली निर्माण, जमीन पैमाईश, अवैध कब्जे हटाने, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और इनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि इस रेतीले इलाके में पर्याप्त नहरी पानी के लिए हजारों करोड़ रुपए नहरों व माइनरों के जीर्णोद्धार पर खर्च किए गए हैं. इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं.

ये भी पढ़ें : किसानों के प्रदर्शन पर बोले कृषि मंत्री- कुछ लोग किसान के नाम पर कर रहे राजनीति

उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को फसलों के पूरे भाव दिए जा रहे हैं. वे हमेशा किसानों के हक के साथ रहेंगे और किसानों के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में फल फूल और सब्जी बिक्री के लिए नई-नई मंडियां स्थापित की जा रही हैं. जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल गन्नौर की मंडी है. उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे पशुपालन विभाग के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान करवाएं.

जिससे अच्छी नस्ल के पशु पैदा हो सके और दूध का उत्पादन बढे़, इससे किसानों और पशुपालकों की आमदनी अधिक होगी. उन्होंने किसानों से विरोधियों के बहकावे में नहीं आने की बात कहते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा किसान के साथ खडी है. हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को जमीन स्तर पर सुलझाना है और मौके पर ही निवारण करना है. सरकार अंत्योदय की भावना से आमजन के हित के लिए नीतियां लागू कर रही है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करना किसानों का गलत फैसला, कुछ संगठन चला रहे प्रोपेगेंडा- कंपरपाल गुर्जर

लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है. अब हरियाणा में मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है. गावों में शहरों की तरह सुविधाएं दी जाने लगी है. गांवों मे ई-लाईब्रेरी खोली जा रही है, जिससे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने गांव में रहकर ही कर सकेंगे.

इसी प्रकार बड़े गावों को महाग्राम योजना में शामिल करके सीवरेज सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गांवों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं. आज सरकार से हर वर्ग खुश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में नई पहचान बनाई है. इस दौरान कृषि मंत्री ने बीसी चौपाल के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.