भिवानी: प्रदेश के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग का भला चाहती है. सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन करके अंत्योदय की भावना से गरीब व्यक्ति को बिन मांगे हक दिया जा रहा है. इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मई महीने में किसानों को ओलावृष्टि व भारी बारिश से प्रभावित फसलों का मुआवजा मिल जाएगा. शीघ्र ही किसानों का कपास आदि का लंबित मुआवजा करीब 250 करोड़ रुपए उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा. यही नहीं क्षेत्र के लोगों के रोजगार के लिए वीटा द्वारा करीब 50 बीएमसी दिलाई जाएगी. जिससे क्षेत्र के युवा दूध आदि का कारोबार कर रोजगार प्राप्त कर सके.
कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी जिला के गांव बिधानोई, सोरड़ा कदीम, लोहारु, ढाणी रहीमपुर, ढाणी श्यामा और सोहांसड़ा आदि गावों में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनने के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक भी किसान की फसल गिरदावरी से वंचित नहीं रहने दी जाएगी. इसके लिए 500 एकड़ पर एक क्षतिपूर्ति सहायक की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला हुआ है. किसान फसलों के नुकसान का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं.
पढ़ें : भिवानी अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, 2125 रुपये के भाव से बिकी फसल
पशुपालन एवं कृषि मंत्री ने कहा कि पशुपालन के लिए 100 भेड़-बकरियों के पालन पर 10 लाख तथा 500 भेड़-बकरियों के पालन पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए करोंड़ों रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही सूक्ष्म सिंचाई पर भी सरकार 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. उन्होंने किसानों से सूक्ष्म सिंचाई अपनाने की अपील करते हुए कहा कि किसान की पूरी फसल खरीदी जाएगी. इसके लिए मंडियों में पूरे प्रबंध किए गए हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि, किसान को सरसों व गेहूं बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के नियमानुसार 25 से 50 प्रतिशत नुकसान होने पर 9 हजार रुपए, 75 प्रतिशत तक 12 हजार रुपए और 100 प्रतिशत नुकसान होने पर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाता है. इस बार जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार होते ही राज्य आपदा राहत फंड से मुआवजा वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पहले की भांति नुकसान की राज्य स्तरीय रिपोर्ट बनने का इंतजार किसानों को नहीं करना होगा.
इस दौरान कृषि मंत्री ने गांव ढाणी रहीमपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नामकरण नाम शहीद भोपाल सिंह के नाम किया और शहीद भोपाल सिंह द्वार का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भोपाल सिंह ने आतकंवादी संगठन के कमांडर सहित कई आतंकवादियों को ढेर किया था. शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. सरकार शहीद परिवारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं.
उन्होंने 75 लाख रुपए की लागत से ढाणी रहीमपुर से ढाणी श्याम तक सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. इसके अलावा ढ़ाणी गंगा बिशन से आजमपुर तक 78 लाख में बनने वाले सड़क मार्ग की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सहूलियत के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है. नए-नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं. यातायात में लोगों के समय की बचत हो रही है. कृषि मंत्री ने बिधनोई में रसगुल्ला प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दस लाख रुपए तक बिना सिक्योरिटी के ऋण मुहैया करवाया जा रहा है, इससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.