भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल पदभार संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार लोहारू पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने जेपी दलाल का लोहारू पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इसके ठीक बाद कृषि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आगामी एक से डेढ़ साल के लिए विकास योजनाओं का खाका तैयार करने के निर्देश दिए.
'लोहारू को आदर्श हलका बनाया जाएगा'
उन्होंने आने वाले समय में लोहारू को प्रदेश का आदर्श हलका बनाने के संकल्प लिया. उन्होंने आह्वान किया कि अधिकारी और कर्मचारी जनका का सेवक बनकर काम करें. उन्होंने कहा कि खुद को जनता का मालिक समझने की मानसिकता रखने वालों और भ्रष्टाचार की मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'दुनिया को प्रशिक्षित किसानों की जरूरत है'
विश्राम गृह परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दुनिया में प्रशिक्षित खेती करने वालों की काफी जरूरत है. हमारे किसान काफी प्रशिक्षित हैं और हम विभाग द्वारा ऐसे कोर्स शुरू करवाएंगे जिनको करने के बाद किसान अंग्रेजी भाषा का भी अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे.
'कपास की फसल की जल्द होगी गिरदावरी'
उन्होंने बताया कि कपास की फसल में काफी बर्बादी हुई है और मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को फसल बीमा का उचित लाभ मिल सके. जेपी दलाल ने बताया कि आगे से गिरदावरी रिपार्ट हर एक गांव में सार्वजनिक की जाएगी.
'अवैध कब्जाधारियों को जमीनों से खदेड़ा जाए'
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग की जमीनों की पहचान पर अवैध कब्जाधारियों को खदेड़ा जाए. इसके अतिरिक्त वूल ग्रेडिंग सेंटर के विस्तार, भेड़-बकरी पालन सहित कृषि और पशुपालन की संभावनाओं पर सुझाव मांगे गए हैं.
'किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बनेंगे पशु क्रेडिट कार्ड'
इस मौके पर कृषि मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है वो भी इस कार्ड के माध्यम से गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मूर्गी पालन के लिए एडवांस लेकर पशुपालन का अपना धंधा कर सकें.
ये भी पढ़ें- सरकारी खरीद नहीं होने से सोहना के किसान परेशान, कौड़ियों के भाव बिक रही फसल