ETV Bharat / state

लोहारू में बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, 'बिन बिचौलिये घर बैठे होंगे काम'

लोहारू (भिवानी) पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के किसानों के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है. लक्ष्य तय कर हरियाणा के किसानों की आमदनी बढ़ाई जाएगी.

agriculture minister jp dalal loharu visit
agriculture minister jp dalal loharu visit
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:45 AM IST

भिवानी: कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोहारू हलके के नूनसर, बैराण, लाडावास, बिधनोई सहित अनेक गांवों का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने लोगों का आभार जताया और उनकी समस्याएं सुनी.

'जनता को उसका हक मिलेगा'
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र जनता की सबसे बड़ी ताकत है और जनता का हक उसे घर बैठे मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील कार्यालयों में बिचौलियों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. जनता सीधे अधिकारियों से अपने काम करवाएं और अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं.

लोहारू में क्या बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- सिरसा: कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर नहीं पेश हुए डिप्टी सीएमओ बुधराम, जमानती वारंट जारी

'लोहारू का किसान हरियाणा के किसानों का रास्ता दिखाएगा'
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरयिाणा में किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. किसान को फसल का भाव उचित मिले और मंडियों अच्छे से चलें उसका भी ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि अब किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने लगा है. कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र का किसान हरियाणा के किसानों को रास्ता दिखाएगा. यहां का किसान जैविक खेती करके, फसलों में ड्रिप प्रणाली से सिंचाई करके दिखाएगा.

कृषि मंत्री कर रहे हैं धन्यवादी दौरा
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों लोहारू हलके के गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे हैं. गांवों में जाकर ग्रामीण सभाओं में कृषि मंत्री विधानसभा चुनावों में दिए भरपूर समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट कर रहे हैं. साथ ही वो ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश भी दे रहे हैं.

भिवानी: कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोहारू हलके के नूनसर, बैराण, लाडावास, बिधनोई सहित अनेक गांवों का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने लोगों का आभार जताया और उनकी समस्याएं सुनी.

'जनता को उसका हक मिलेगा'
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र जनता की सबसे बड़ी ताकत है और जनता का हक उसे घर बैठे मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील कार्यालयों में बिचौलियों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. जनता सीधे अधिकारियों से अपने काम करवाएं और अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं.

लोहारू में क्या बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- सिरसा: कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर नहीं पेश हुए डिप्टी सीएमओ बुधराम, जमानती वारंट जारी

'लोहारू का किसान हरियाणा के किसानों का रास्ता दिखाएगा'
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरयिाणा में किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. किसान को फसल का भाव उचित मिले और मंडियों अच्छे से चलें उसका भी ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि अब किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने लगा है. कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र का किसान हरियाणा के किसानों को रास्ता दिखाएगा. यहां का किसान जैविक खेती करके, फसलों में ड्रिप प्रणाली से सिंचाई करके दिखाएगा.

कृषि मंत्री कर रहे हैं धन्यवादी दौरा
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों लोहारू हलके के गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे हैं. गांवों में जाकर ग्रामीण सभाओं में कृषि मंत्री विधानसभा चुनावों में दिए भरपूर समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट कर रहे हैं. साथ ही वो ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश भी दे रहे हैं.

Intro:भिवानी :- कृषि मंत्री जयप्रकाश ने किया लोहारू हलके गांवों का धन्यवादी दौरा, कहा: लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत, बिना बिचोलिये के कार्यालयों में होंगे जनता के कामBody:Script- har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008
भिवानी :- कृषि मंत्री जयप्रकाश ने किया लोहारू हलके गांवों का धन्यवादी दौरा, कहा: लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत, बिना बिचोलिये के कार्यालयों में होंगे जनता के काम
एंकर:- कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल के आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोहारू हलके के नूनसर, बैराण, लाडावास, बिधनोई, सेरला, ढाणी केहरा, सिरसी, चैहड़ कला सहित अनेक गांवों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होने लोगों का आभार जताया तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र जनता सबसे बड़ी ताकत है तथा जनता का हक उसे घर बैठे मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील कार्यालयों में बिचौलियों का सहारा लेने की जरूरत नही है। जनता सीधे अधिकारियों से अपने काम करवाएं। अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं।
वी/ओ 1:- हम आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इन दिनों लोहारू हलके के गांवों में धन्यवादी दौरे शुरू कर रख है। गांवों में जाकर ग्रामीण सभाओं में कृषि मंत्री विधानसभा चुनावों में दिए भरपूर समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। साथ वे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश भी दे रहे हैं। गांवों में ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।
वी/ओ 2:- पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरयिाणा मेें किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए है। किसान को फसल का भाव उचित मिले और मंडियों अच्छे से चलें। उन्होंने कहा कि कि प्राकृतिक खेती की ओर किसान बढऩे लगा है। कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र का किसान हरियाणा के किसानों को रास्ता दिखाएगा। यहां का किसान जैविक खेती करके, फसलों में ड्रिप प्रणाली से सिंचाई करके दिखाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं कि किसानों की पूरा पूरा सहयोग करे। कृषि मंत्री ने कहा कि आबकारी नीति में नया सुधार हुआ है जिसके तहत कोई भी गांव के दस फीसदी ग्रामीण लिखित पत्र देकर अपने गांव में शराब की बिक्री बंद करवा सकते हैं। इसके लिए गांव के दस फीसदी ग्रामीणों को लिखकर देना होगा। जिसके तहत काफी पंचायतों ने लिखकर दिया है।
इस स्क्रीप्ट की फीड har_lru_01_ jp dalal krishi mantri dora _hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_01_jp dalal krishi mantri dora_hrc10008-वी1- लोहारू हलके के गावों में पहुंचते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल, उनका स्वागत करते ग्रामीण, मंचासीन जेपी दलाल, लोगों की समस्याएं सुनते जेपी दलाल, उनके संबोधन के कट शाट।Conclusion:ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र जनता सबसे बड़ी ताकत है तथा जनता का हक उसे घर बैठे मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील कार्यालयों में बिचौलियों का सहारा लेने की जरूरत नही है। जनता सीधे अधिकारियों से अपने काम करवाएं। अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.