भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल उत्तर प्रदेश में 10 दिनों के चुनाव प्रचार करने के बाद रविवार को भिवानी (Jp Dalal In Bhiwani) पहुंचे. कृषि मंत्री जेपी दलाल यूपी के आगरा जिले में 10 दिन के चुनाव प्रचार के बाद रविवार को भिवानी लौटे हैं. जिसके बाद उन्होंने भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनी और पत्रकारों से रूबरू हुए. यूपी में हो रहे चुनाव को लेकर जेपी दलाल ने दावा किया कि आगरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड़ जीत हासिल होगी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीएम योगी ने गुंडों को जेल में डाल कर, उनकी संपत्ति कुर्क पर के बुलडोजर चलवाया है. जिसके चलते यूपी की जनता शांति व विकास को लेकर सीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों पर मुहर लगाएगी. उन्होंने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते कहा कि यूपी में सपा और कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस तो ट्विटर व सोशल मीडिया तक ही सीमित है. उन्होंने बागी हुए भाजपा नेताओं के विरोध को भी गलत बताया. साथ ही कहा कि हार के डर से विपक्षी पार्टियां झूठा प्रचार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें - कृषि मंत्री के निर्देश पर बीमा कंपनी ने 2640 किसानों का बीमा किया मंजूर
वहीं निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के 75 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक पर जेपी दलाल ने कहा कि आरक्षण पर रोक मामले में हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुछ एजेंसी बेरोजगारी को लेकर गलत आंकड़े दे रही है. जबकि हरियाणा में खेती व उद्योगों में इतना रोजगार है कि बाहर के लोग ना आएं तो काम भी नहीं चले. वहीं हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर दलाल ने कहा कि पहले की सरकारों में अपराध के आंकडे छुपाए जाते थे. हमारी सरकार ने क्राइम के आंकड़ों को भी जनता के सामने प्रस्तुत किया है. प्रदेश में हो रहे अपराध की संख्या को भी कम किया है. अब पुलिस थाने में जीरो एफआईआर होती है और तुरंत कार्रवाई होती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP