ETV Bharat / state

भिवानी में अग्निवीर सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं के लिए परिवर्तन मंच ने की व्यवस्था

भिवानी के भीम स्टेडियम में इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन (agniveer army recruitment in bhiwani) किया जा रहा है. जिसमें भिवानी सहित चार जिलों के युवा सेना में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं अग्निवीर सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं के लिए परिवर्तन मंच ने व्यवस्थाएं की.

agniveer army recruitment in bhiwani
agniveer army recruitment in bhiwani
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:37 PM IST

भिवानी : भिवानी के भीम स्टेडियम में इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन (agniveer army recruitment in bhiwani) किया जा रहा है. जिसमें भिवानी सहित चार जिलों के युवा सेना में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि अन्य जिलों से पहुंचे युवाओं को खाने-पीने और रहने संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर ने इन युवाओं की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने स्थानीय भीम स्टेडियम के सामने अपने मकान को कैंप में तब्दील कर दिया और वहां पर अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं के खाने-पीने और रहने की सुविधा दी.

यह भी पढ़ें-शनिवार को भिवानी में अग्निवीर सेना भर्ती रैली, जनरल ड्यूटी पद के लिए हिस्सा लेंगे युवा

यही नहीं मास्टर सतबीर रतेरा ने भर्ती स्थल (agniveer army recruitment) के सामने स्टॉल लगाकर युवाओं को चाय और अन्य फल भी वितरित किए. युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसकी पूरी तैयारी परिवर्तन मंच की ओर से की गई.

इस बारे में परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि युवा देश सेवा के उद्देश्य से भिवानी में सेना भर्ती का आयोजन किया गया है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में युवा इधर-उधर ना भटके और परेशान ना हो, इसीलिए युवाओं के लिए उन्होंने अपने घर में कैंप लगाया. वहीं इस बारे में युवाओं ने कहा कि परिवर्तन मंच की ओर से यह अनूठा कार्य है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में खाना-पीना और विश्राम की व्यवस्था निशुल्क की गई है.

भिवानी : भिवानी के भीम स्टेडियम में इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन (agniveer army recruitment in bhiwani) किया जा रहा है. जिसमें भिवानी सहित चार जिलों के युवा सेना में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि अन्य जिलों से पहुंचे युवाओं को खाने-पीने और रहने संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर ने इन युवाओं की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने स्थानीय भीम स्टेडियम के सामने अपने मकान को कैंप में तब्दील कर दिया और वहां पर अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं के खाने-पीने और रहने की सुविधा दी.

यह भी पढ़ें-शनिवार को भिवानी में अग्निवीर सेना भर्ती रैली, जनरल ड्यूटी पद के लिए हिस्सा लेंगे युवा

यही नहीं मास्टर सतबीर रतेरा ने भर्ती स्थल (agniveer army recruitment) के सामने स्टॉल लगाकर युवाओं को चाय और अन्य फल भी वितरित किए. युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसकी पूरी तैयारी परिवर्तन मंच की ओर से की गई.

इस बारे में परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि युवा देश सेवा के उद्देश्य से भिवानी में सेना भर्ती का आयोजन किया गया है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में युवा इधर-उधर ना भटके और परेशान ना हो, इसीलिए युवाओं के लिए उन्होंने अपने घर में कैंप लगाया. वहीं इस बारे में युवाओं ने कहा कि परिवर्तन मंच की ओर से यह अनूठा कार्य है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में खाना-पीना और विश्राम की व्यवस्था निशुल्क की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.