ETV Bharat / state

अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारी पूरी, दो और तीन जनवरी को होगी परीक्षा - अध्यापक पात्रता परीक्षा भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बगैर मास्क के परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसलिए सभी परीक्षार्थी मास्क पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं.

htet 2020 admit card released
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड जारी
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:25 PM IST

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दो व तीन जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक अध्यापक पात्रता परीक्षा में दो लाख, 61 हजार 299 परीक्षार्थी 355 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. ये जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी में प्रेस वार्ता के दौरान दी.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं दो जनवरी को आयोजित होंगी. जिसमें 82 हजार 185 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं लेवल-1 पीआरटी व लेवल-2 टीजीटी की परीक्षाएं तीन जनवरी को दो पारियों में आयोजित होंगी.

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

इनमें सबसे अधिक लेवल-2 टीजीटी परीक्षाओं में एक लाख 05 हजार 481 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 73 हजार 633 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी ही हरियाणा में होने वाली शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने के योग्य बनते हैं.

ये भी पढ़ें: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर, आईरिस बायोमैट्रिक डाटा कैपचरिंग से गुजरने के बाद मास्क पहने होने पर ही परीक्षा केंद्र में आने दिया जाएगा. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड व ब्लैक पैन ही साथ ला सकता है. महिलाओं को पहली बार मंगलसूत्र व माथे पर बिंदी की इजाजत दी गई है. इसके अलावा अन्य कोई उपकरण परीक्षा के दौरान साथ लाने की इजाजत नहीं है.

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दो व तीन जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक अध्यापक पात्रता परीक्षा में दो लाख, 61 हजार 299 परीक्षार्थी 355 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. ये जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी में प्रेस वार्ता के दौरान दी.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं दो जनवरी को आयोजित होंगी. जिसमें 82 हजार 185 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं लेवल-1 पीआरटी व लेवल-2 टीजीटी की परीक्षाएं तीन जनवरी को दो पारियों में आयोजित होंगी.

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

इनमें सबसे अधिक लेवल-2 टीजीटी परीक्षाओं में एक लाख 05 हजार 481 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 73 हजार 633 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी ही हरियाणा में होने वाली शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने के योग्य बनते हैं.

ये भी पढ़ें: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर, आईरिस बायोमैट्रिक डाटा कैपचरिंग से गुजरने के बाद मास्क पहने होने पर ही परीक्षा केंद्र में आने दिया जाएगा. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड व ब्लैक पैन ही साथ ला सकता है. महिलाओं को पहली बार मंगलसूत्र व माथे पर बिंदी की इजाजत दी गई है. इसके अलावा अन्य कोई उपकरण परीक्षा के दौरान साथ लाने की इजाजत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.