भिवानी: डीएलएड प्रवेश-वर्ष प्रथम व द्वितीय, अक्टूबर-2020 की परीक्षाएं 28 अक्टूबर से आरम्भ हो रही हैं. पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-इन आईडी पर 21 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे.
ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकती है. सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र के बारे में संस्था से सम्पर्क करें. संस्था के मुखिया व छात्र-अध्यापक इस बारे में विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 साइज पेपर पर फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि कुछ संस्थाओं द्वारा रि-अपीयर की परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले छात्र-अध्यापकों का डाटा तो अपलोड कर दिया गया है, लेकिन परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया गया है. ऐसी संस्थाओं के मुखिया/प्रतिनिधि परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर एक हजार रुपये विलम्ब शुल्क सहित जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव
शुल्क जमा होने उपरान्त ही प्रवेश-पत्र लाइव किए जाएंगे. बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व अपने मूल पहचान-पत्र एवं रंगीन प्रवेश-पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना होगा. परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.