ETV Bharat / state

सीबीएलयू के नए कैंपस में सुविधाओं की कमी, एबीवीपी ने कुलपति से की समास्या के समाधान की मांग - ABVP signature campaign

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) के नए कैंपस में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वीसी प्रो. आरके मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने हस्ताक्षरों की प्रति वीसी को सौंपी.

new campus of Chaudhary Bansi lal University
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 3:24 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) के नए कैंपस में सुविधाओं के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति प्रो. आरके मित्तल को हस्ताक्षर पत्र सौंपा है. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के नए कैंपस तक सिटी बस सर्विस सुविधा, कैंटीन सुविधा, पार्किंग शेड सुविधा, पेयजल की सुविधा, इतिहास विभाग के छात्रों के लिए कक्षा रूम सुविधा सहित अन्य मांगों को पूरा करने की अपील की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि एबीवीपी द्वारा बार-बार विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन फिर भी विद्यार्थियों की कई समस्याएं ऐसी है, जो अब तक दूर नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान (ABVP signature campaign) चलाया था तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों की प्रति वीसी को सौंपी है.

ये भी पढ़ें: बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी- कृषि मंत्री

सीबीएलयू के नए कैंपस तक जाने में स्पेशल बस की सुविधा ना होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बस की धक्का-मुक्की के बीच विद्यार्थी कई बार चोटिल भी हो चुके हैं, इसीलिए सीबीएलयू के नए कैंपस तक सिटी बस की सुविधा दी जाए. वहीं सीबीएलयू में कैंटीन की व्यवस्था ना होने के चलते विद्यार्थियों को चाय के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे खासा समय बर्बाद होता है और विद्यार्थियों की कक्षा छूटने का भय भी होता है. इसीलिए कैंटीन की व्यवस्था की जाए.

सीबीएलयू के नए कैंपस में पार्किंग शेड की व्यवस्था की जाए. वहीं सबसे अहम पेयजल व्यवस्था है, जिसका भी वहां पर कोई समुचित प्रबंध नहीं है. इसके अलावा इतिहास विभाग के छात्रों कें लिए कक्षा की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान की प्रति उन्होंने वीसी को सौंपी है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीबीएलयू प्रशासन जल्द इन समस्या का समाधन नहीं करता है तो उन्हे मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) के नए कैंपस में सुविधाओं के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति प्रो. आरके मित्तल को हस्ताक्षर पत्र सौंपा है. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के नए कैंपस तक सिटी बस सर्विस सुविधा, कैंटीन सुविधा, पार्किंग शेड सुविधा, पेयजल की सुविधा, इतिहास विभाग के छात्रों के लिए कक्षा रूम सुविधा सहित अन्य मांगों को पूरा करने की अपील की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि एबीवीपी द्वारा बार-बार विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन फिर भी विद्यार्थियों की कई समस्याएं ऐसी है, जो अब तक दूर नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान (ABVP signature campaign) चलाया था तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों की प्रति वीसी को सौंपी है.

ये भी पढ़ें: बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर के लिए 40 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी- कृषि मंत्री

सीबीएलयू के नए कैंपस तक जाने में स्पेशल बस की सुविधा ना होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बस की धक्का-मुक्की के बीच विद्यार्थी कई बार चोटिल भी हो चुके हैं, इसीलिए सीबीएलयू के नए कैंपस तक सिटी बस की सुविधा दी जाए. वहीं सीबीएलयू में कैंटीन की व्यवस्था ना होने के चलते विद्यार्थियों को चाय के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे खासा समय बर्बाद होता है और विद्यार्थियों की कक्षा छूटने का भय भी होता है. इसीलिए कैंटीन की व्यवस्था की जाए.

सीबीएलयू के नए कैंपस में पार्किंग शेड की व्यवस्था की जाए. वहीं सबसे अहम पेयजल व्यवस्था है, जिसका भी वहां पर कोई समुचित प्रबंध नहीं है. इसके अलावा इतिहास विभाग के छात्रों कें लिए कक्षा की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान की प्रति उन्होंने वीसी को सौंपी है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीबीएलयू प्रशासन जल्द इन समस्या का समाधन नहीं करता है तो उन्हे मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.