ETV Bharat / state

पीएम मोदी से बात कर SYL नहर का निर्माण कराएं मुख्यमंत्री: अभय चौटाला - इनेलो की बैठक

अभय चौटाला ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कहा सरकार पंजाब सरकार से बात करने की बजाए पीएम मोदी से बात करके एसवाईएल नहर का निर्माण करे.

अभय चौटाल, इनेलो नेता
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:12 AM IST

भिवानी: लोहारू हलके के मंढ़ोली कलां गांव में इनेलो की बैठक हुई. इस बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार को एसवाईएल के मुद्दे पर जमकर घेरा.

अभय चौटाल, इनेलो नेता

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार से बात करने की बजाय पीएम मोदी से बात करनी चाहिए. सीएम प्रधानमंत्री मोदी के सामने पक्ष मजबूती से रखें. प्रधानमंत्री से बात करके नहर का निर्माण कराएं.

अगर ये फिर से पंजाब सरकार से बात करते हैं. फिर से इस पर कमैटी बनती है तो इससे साफ होता है, कि इनकी मंशा नहीं है कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाए. ये हमारा पानी रोकना चाहे हैं.

भिवानी: लोहारू हलके के मंढ़ोली कलां गांव में इनेलो की बैठक हुई. इस बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार को एसवाईएल के मुद्दे पर जमकर घेरा.

अभय चौटाल, इनेलो नेता

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार से बात करने की बजाय पीएम मोदी से बात करनी चाहिए. सीएम प्रधानमंत्री मोदी के सामने पक्ष मजबूती से रखें. प्रधानमंत्री से बात करके नहर का निर्माण कराएं.

अगर ये फिर से पंजाब सरकार से बात करते हैं. फिर से इस पर कमैटी बनती है तो इससे साफ होता है, कि इनकी मंशा नहीं है कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाए. ये हमारा पानी रोकना चाहे हैं.

Intro:भिवानी : लोहारू हलके के मंढ़ोली कलां गांव में प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा जब भी हमारी पार्टी से स्वार्थी लोग बाहर गये हें उतनी ही हमारी पार्टी और मजबूत हुई हें Body:
Script- HAHAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 14JULY_ Abhay Singh Chautala
भिवानी : लोहारू हलके के मंढ़ोली कलां गांव में प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा जब भी हमारी पार्टी से स्वार्थी लोग बाहर गये हें उतनी ही हमारी पार्टी और मजबूत हुई हें
एंकर:- लोहारू हल्के में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को जीत इसलिए हासिल हुई क्योंकि तीसरे मोर्च का सही तरीके से गठन नहीं हो पाया था। देश के लोग राहुल गांधी को वोट देना नहीं चाहते थे इसलिए उनको मजबूरीवश भाजपा को वोट देना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनावों में नतीजे इससे अलग होंगे। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बदला लेकर इनेलो की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा की जब भी हमारी पार्टी से स्वार्थी लोग बाहर गये हें उतनी ही हमारी पार्टी और मजबूत हुई हें |
वी/ओ 1:- लोहारू के मंढ़ोली कलां गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले लोग यह मान बैठे थे कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। लेकिन हालत ऐसे बने कि प्रयास के बाद भी तीसरे मोर्चे का गठन नहीं बन सका। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी चटान की तरह मजबूत हें जब जब भी हमारी पार्टी से स्वार्थी लोग बाहर गये हें उतनी ही हमारी पार्टी और मजबूत हुई हें | इसी के कारण उनकी पार्टी ने लोहारू से जीती हें |

इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAHAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 14JULY_ Abhay Singh Chautala-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAHAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 14JULY_ Abhay Singh Chautala-वी1- लोहारू के मंढ़ोली कलां गांव में मंचासीन अभय चौटाला व अन्य शॉट आदि
HAHAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 14JULY_ Abhay Singh Chautala-बी2:- नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला से बातचीत।

                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441Conclusion:लोहारू के मंढ़ोली कलां गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले लोग यह मान बैठे थे कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। लेकिन हालत ऐसे बने कि प्रयास के बाद भी तीसरे मोर्चे का गठन नहीं बन सका। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी चटान की तरह मजबूत हें जब जब भी हमारी पार्टी से स्वार्थी लोग बाहर गये हें उतनी ही हमारी पार्टी और मजबूत हुई हें | इसी के कारण उनकी पार्टी ने लोहारू से जीती हें |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.