भिवानी: लोहारू हलके के मंढ़ोली कलां गांव में इनेलो की बैठक हुई. इस बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने सरकार को एसवाईएल के मुद्दे पर जमकर घेरा.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार से बात करने की बजाय पीएम मोदी से बात करनी चाहिए. सीएम प्रधानमंत्री मोदी के सामने पक्ष मजबूती से रखें. प्रधानमंत्री से बात करके नहर का निर्माण कराएं.
अगर ये फिर से पंजाब सरकार से बात करते हैं. फिर से इस पर कमैटी बनती है तो इससे साफ होता है, कि इनकी मंशा नहीं है कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल जाए. ये हमारा पानी रोकना चाहे हैं.