भिवानी: जिले में अपराध किस कदर बैखोफ है, इसका एक और उदाहरण मंगलवार दोपहर को गांव सैय में देखने को मिला. यहां कार सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घायल को नागरिक अस्पताल से हिसार रेफर किया गया है और सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि 35 वर्षीय युवक सुभाष अपने गांव में अपनी दवा की दुकान पर बैठा हुआ था. मंगलवार दोपहर को अचानक उसकी दुकान के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार आई और उसमें सवार दो युवकों ने सुभाष को गोली मारकर फरार हो गए.
अस्पताल में पहुंचे सदर थाना के एसआई सुरेश गोयल ने बताया कि अभी सुभाष की हालत बयान देने की नहीं थी. उन्होंने बताया कि सुभाष पर उसकी दुकान पर बैठे होने के दौरान स्विफ्ट कार सवार दो अज्ञात युवकों ने गोली मारी है, जिसमें एक गोली सुभाष के पेट में लगी है.
ये भी पढ़ें- चालान की राशि को लेकर परिवहन विभाग ने गृह विभाग को लिखा पत्र, ये है मामला
उन्होंने बताया कि अभी गोली किसने, क्यों और कितनी मारी इसका पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि अनलॉक के बाद भिवानी में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बहुत छोटे और शांत क्षेत्र माने जाने वाले भिवानी जिला में अब हत्या, लूट, चोरी व गोली मारने की घटनाएं आम बात होती जा रही है.