भिवानी: डुडीवाला गांव में खेतों में काम करने के दौरान तबीयत बिगड़ने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई. दरअसल, मामला शनिवार शाम चार बजे का है. डुडीवाला गांव निवासी बसेसार अपने गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता था. शनिवार दोपहर बाद वह अपने खेतों में काम करने गया था. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई.
किसान की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, तो वे किसान बसेसर को उपचार के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अटेला पुलिस चौकी से एचसी सोमबीर पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें- हिसार में हॉरर किलिंग, प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा
जांच अधिकारी एचसी सोमबीर ने बताया कि मृतक के भाई हनुमान के बयान पर मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया है कि किसान खेतों में काम करने गया था जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किसान की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक चार बच्चों का पिता था. रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.