भिवानी: स्थानीय कृष्णा कालोनी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग मनोहर लाल का 18 नवंबर को कोरोना सैंपल लिया गया था. उसके बाद उनकी उसी दिन उनकी मौत हो गई और परिजनों ने उनका अपने स्तर पर अंतिम संस्कार कर दिया. मगर शुक्रवार को मृतक मनोहर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें रिपोर्ट आने तक होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा कालोनी निवासी मनोहर लाल को पिछले कुछ सालों से लीवर, फेफड़े, पित्त की पत्थरी, दिल के मरीज के अलावा थाइरायड की बीमारी थी. इसलिए वे हिसार के एक निजी अस्पताल से अपना उपचार करा रहे थे और पिछले 2 साल से वे बिस्तर पर ही थे. जब 17 नवंबर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजन उन्हें उपचार के लिए हिसार लेकर गए और उसी दिन वापस ले आए. इसके बाद 18 नवंबर को उन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया. यहां उनका कोरोना सैंपल लेकर घर भेज दिया गया. मगर उक्त बुजुर्ग की उसी दिन मौत हो गई.
दूसरी ओर शुक्रवार को जब उक्त बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी मौत तो सैंपल लेने वाले दिन ही हो चुकी थी. इस पर नगर परिषद की टीम ने उनके मकान को शनिवार सुबह सेनेटाइज करने का काम किया है. वही इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन डा. संध्या गुप्ता ने बताया कि उक्त मृतक पहले से कई तरह की बीमारियों से पीडि़त थे.
ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता की आत्महत्या केस में आया पानीपत एसपी का नाम, जानिए क्या है मामला
उन्होंने बताया कि विभाग ने उनका 18 नवंबर को कोरोना का सैंपल लिया था और उनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम पॉजिटिव आई है. इस पर जब विभाग ने उक्त बुजुर्ग के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी तो उसी दिन मौत हो चुकी थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने उनके संपर्क में आए परिजनों के कोरोना सैंपल लेते हुए रिपोर्ट नहीं आने तक उनको होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.