भिवानी: मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के तहत प्रदेश की गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इस योजना के तहत गौशालाओं में लगने वाले सोलर प्लांट पर 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के तहत मात्र 10 प्रतिशत राशि देकर गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाए जा सकेंगे.
दिया जाने वाला अनुदान
हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2015 से लेकर मार्च 2019 तक प्रदेश की पंजीकृत 462 गौशालाओं को 63 करोड़ 64 लाख 81 हजार 620 रूपये की अनुदान राशि बांटी जा चुकी है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 15 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि गौसेवा आयोग द्वारा गौशालाओं को अनुदान के रूप में बांटी जाएगी.
भिवानी से शुरुआत
इस योजना की शुरुआत भिवानी जिले से की जाएगी. भिवानी की विभिन्न गौशालाओं को आज 58 लाख 46 हजार रूपए के चेक वितरित किए गए. आयोग के चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के तहत सोलर ऊर्जा प्लेट 90 प्रतिशत अनुदान पर अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से दी जाएंगी.
90 प्रतिशत सब्सिडी
उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गोबर व गोबर मूत्र से गोबर के गमले, डंडे, धूप-बत्ती, टिकिया, गौमूत्र से फिनायल और कीटनाशक दवाइयां बनाने वाली गौशालाओं को उपकरण खरीदने पर 90 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत ग्रामीण विधानसभा: सुनिए नेताजी...जनता आपको 10 में से जीरो नंबर क्यों दे रही है ?
नहीं बचेंगे गौतस्करी वाले
इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी गौशाला संचालकों से अपील की कि जो गौशाला पंजीकृत नहीं है. वे जल्द से जल्द पंजीकरण करवा कर गौसेवा आयोग द्वारा दी जा रही सहायता राशि का लाभ उठाएं. वहीं गौ तस्करी व गौ मांस में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को सीधे जब्त किया जाएगा. इसके लिए गौसंवर्धन कानून में परिवर्तन किया जा रहा है.