भिवानी: प्रदेशभर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को आयोजित करवाई गई 12वीं कक्षा की ललित कला एवं संस्कृत साहित्य वेद सिद्वांत विषयों की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो गई. हलांकि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के मामले भी सामने आये लेकिन वो बहुत कम थे. सोमवार को हुई परीक्षा में कुल 9 नकल के मामले दर्ज किए गए. बाकी केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक ढंग से संचालित हुई.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी जिले के उप-मंडल बवानीखेड़ा व तोशाम के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक ढंग से चल रही थी. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉक्टर पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के उप-मण्डल तोशाम के 7 परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान नकल के 2 मामले दर्ज किए गए.
परीक्षा केन्द्र मिरान पर कार्यरत पर्यवेक्षक कविता को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र तोशाम-5 (बी-2) पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसी बाह्य व्यक्ति को एक परीक्षार्थी के प्रश्र-पत्र की फोटो लेते हुए पकड़ा गया. पर्यवेक्षक द्वारा दी गई लिखित सूचना के आधार पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ केन्द्र अधीक्षक को प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में 1108 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 937 परीक्षार्थी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 10वीं की परीक्षा में लापरवाही बरतने पर 5 पर्यवेक्षक सस्पेंड, बोर्ड सचिव ने दी जानकारी