भिवानी: भिवानी में अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों की 800 महिला पहलवान हिस्सा ले रही हैं.
800 महिला पहलवान ले रही हैं हिस्सा
इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 90 विश्वविद्यालायों से 800 महिला पहलवान अपना दांव पेंच दिखा रही हैं. इस प्रतियेागिता के शुभारंभ के अवसर पर देश की प्रथम अर्जुन अवॉर्डी, एशियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट गीतिका जाखड़ ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में यदि बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो वह उस क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाता हैं.
ये भी जाने- एशियन चैम्पियनशिप: मनु भाकर ने साधा सोने पर निशाना, 10M एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल
'खेल जीवन के लिए जरुरी'
उन्होंने युवाओं से अपील की कि हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ किसी न किसी खेल के फील्ड को जरूर अपनाना चाहिए. खेल के लिए एक घंटे का समय निकालना चाहिए. खिलाड़ियों के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि राजनीति में आते है तो वे न केवल खिलाड़ियों, बल्कि आमजनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद भी आम व्यक्तियों की तरह अपना जीवन गुजारा होता हैं.
90 विश्वविद्यालयों से आई हैं पहलवान
गौरतलब है कि 90 विश्वविद्यालयों के 800 महिला पहलवान 10 विभिन्न भार वर्गो में तीन दिनों तक भिवानी में अपनी कुश्ती के दांवपेंच दिखा रही हैं. जिनमें 50 किलोग्राम, 55, 68, 57, 62, 65, 72, 53, 59, 76 किलोग्राम भार वर्ग में महिला पहलवान भाग ले रही हैं. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं.