भिवानी: सर्दियों की दस्तक के साथ हरियाणा सहित उत्तर भारत में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. शूगर की बीमारी से पीड़ित कोरोना पॉजिटिव 75 साल के बुजुर्ग हेतराम की रविवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को ही कर दिया गया. इस पर विभाग ने मृतक के परिजनों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिवानी वासी हेतराम पहले से शूगर के मरीज थे. जब उनका शुगर बढने लगा तो परिजन उन्हें 16 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां जब उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो उन्हें 17 नवंबर को अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
रविवार सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा आया. इस पर डाक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए उनको सी.पी.आर. भी दिया. लेकिन मरीज सर्वाइव नहीं कर पाया. इसके चलते उन्होंने रविवार सुबह करीब 8 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:भिवानी में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत ने बताया कि उक्त मृतक पहले से शुगर का मरीज होने के अलावा कोरोना पॉजिटिव और बुजुर्ग भी था. उन्होंने बताया कि इन सब कारणों के चलते उनकी मौत हुई है. सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग से जानकारी मिलने के बाद मृतक के संपर्क में आए उसके परिजनों के कोरोना सैंपल लिए हैं.