भिवानी: हरियाणा में भिवानी जिला कोरोना को तेजी से मात दे रहा है. यहां ठीक होने मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. भिवानी में कोरोना के मामले कम बल्कि अस्पतालों से मरीज इस वायरस के तेजी से मात दे रहे हैं. रविवार को भी भिवानी में एक भी केस सामने नहीं आए.
राहत की बात ये रही कि रविवार को 7 मरीजों ने कोरोना को मात दिया. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है. उन्होंने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना के सात मरीज ठीक हुए, वहीं रविवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया. अब तक जिला में कुल 783 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 745 ठीक हो चुके हैं.
भिवानी में सिर्फ कोरोना के 33 एक्टिव केस बचे हैं रविवार को जिला से 300 सैम्पल लिए गए हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में सबसे बढ़िया कोरोना रिकवरी रेट भिवानी में ही है. भिवानी में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 92 के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने एक दिन पहले दी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं