ETV Bharat / state

भिवानी में मिले 68 नए कोरोना मरीज, 17 हुए ठीक - bhiwani total corona case

भिवानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भिवानी में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 17 मरीज ठीक भी हुए हैं.

bhiwani corona update
bhiwani corona update
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:36 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी जिले में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या 1513 हो गई है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 17 मरीज ठीक हुए. वहीं 68 नए मामले सामने आए. जिनमें से तीन विद्या नगर से, नौ सरकारी लड़कियों का स्कूल भिवानी से, एक गांव कलिंगा से, एक गांव भागेश्वरी से, एक गांव मंढ़ाणा से, एक शिव कॉलोनी भिवानी से, एक गांव बापोड़ा से, तीन हालु बाजार भिवानी से, एक पुराना बैस स्टैण्ड से, चार सेक्टर-13 भिवानी से.

ये भी पढ़ें- नूंह: बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस, 5 मरीज डिस्चार्ज

इनके अलावा एक विकास नगर भिवानी से, दस पतराम गेट भिवानी से, आठ सेक्टर-13 से, एक गांव पांडवान से, एक बावड़ी गेट भिवानी से, एक हालुवास गेट से, एक स्वामी कृपा राम की गली से, दो तोशाम थाना से, एक एसपी कार्यालय भिवानी से, एक बडाला से, एक बैंक कॉलोनी भिवानी से, एक गांव तिगड़ाना से, नौ कृष्णा कॉलोनी भिवानी से, एक खानक से, दो गांव गारनपुरा कंला से तथा दो तोशाम से हैं.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1513 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 1173 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 328 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिले से 900 सैम्पल लिए गए.

ये भी पढ़ें- MDU में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू

भिवानी: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी जिले में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या 1513 हो गई है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 17 मरीज ठीक हुए. वहीं 68 नए मामले सामने आए. जिनमें से तीन विद्या नगर से, नौ सरकारी लड़कियों का स्कूल भिवानी से, एक गांव कलिंगा से, एक गांव भागेश्वरी से, एक गांव मंढ़ाणा से, एक शिव कॉलोनी भिवानी से, एक गांव बापोड़ा से, तीन हालु बाजार भिवानी से, एक पुराना बैस स्टैण्ड से, चार सेक्टर-13 भिवानी से.

ये भी पढ़ें- नूंह: बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस, 5 मरीज डिस्चार्ज

इनके अलावा एक विकास नगर भिवानी से, दस पतराम गेट भिवानी से, आठ सेक्टर-13 से, एक गांव पांडवान से, एक बावड़ी गेट भिवानी से, एक हालुवास गेट से, एक स्वामी कृपा राम की गली से, दो तोशाम थाना से, एक एसपी कार्यालय भिवानी से, एक बडाला से, एक बैंक कॉलोनी भिवानी से, एक गांव तिगड़ाना से, नौ कृष्णा कॉलोनी भिवानी से, एक खानक से, दो गांव गारनपुरा कंला से तथा दो तोशाम से हैं.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1513 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 1173 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 328 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिले से 900 सैम्पल लिए गए.

ये भी पढ़ें- MDU में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.