भिवानी: अखिल भारतीय सहकारी की ओर से चल रहे सप्ताह के दौरान सोमवार को भिवानी में जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक व हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने तात्वाधान में भिवानी लैंड मोरगेज बैंक शाखा में 66वां सहकारी सप्ताह मनाया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड सोहनलाल ने कहा कि सहकारिता के बिना कुछ भी संभव नहीं है. सहकारिता ने सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए. जिससे सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके.
वहीं बैंक के एजीएम कौशल भारद्वाज के मुताबिक सरकार मेक इन इंडिया के रास्ते पर आगे बढ़़ रही हैं. जिसके तहत बेरोजगारी की समस्या, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान के क्षेत्रों में बढ़-चढक़र कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में सहकारिता सप्ताह मनाया जाता है और सहकारी क्षेत्र में सरकार की नई योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है.
सरकारी योजना सहकारिता के दम पर बढ़ रही आगे
सीईओ प्रद्यूमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना को सहकारिता के बल पर ही आगे बढ़ाया जा रहा है और युवाओं को बिना गारंटी के लोन दिया जा रहा है. जिसका उद्देश्य सिर्फ रोजगार को बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें:चौधरी बीरेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान, अब कभी नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव