भिवानी: जिले को हरा-भरा बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. आधुनिकता के इस दौर में पर्यावरण को संरक्षित(protect the environment) करने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम पौधे लगाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें. इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिला को हरा-भरा बनाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. एसडीएम ने पौधा रोपण (planting) को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई और बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसर में पौधे रोपित करें.
एसडीएम ने बैठक के दौरान कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, औषधियां और अन्य जड़ी बूटियां प्राप्त होती हैं जो हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं. एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को स्कूल परिसर के साथ-साथ अपने घरों में भी पौधे रोपित करने के लिए दिए जाएं. जिससे कि जिले को हरा-भरा बनाने का मिशन सफल हो सके.
ये भी पढ़ें: छह सालों में फरीदाबाद में बढ़ी छह वर्ग किलोमीटर हरियाली, कृषि योग्य भूमि भी घटी
जिला वन अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी वन विभाग द्वारा सड़कों, नहरों, पंचायती भूमि और खाली पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगें. जिला वन अधिकारी ने बताया कि फलदार और छायादार दोनों तरह के पौधे रोपित किए जाएंगें. जिनमें नीम, पीपल, आम, अमरूद, शहतूत, अनार, आडू, कीकर, शीशम के पौधे रोपित किए जाएंगे.
विपिन कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की जिला में अनेक स्थानों पर नर्सरियां हैं. जहां से संबंधित विभागों के अधिकारी अपने कार्यालयों में पौधा रोपण करने के लिए पौधे प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी में जंगल अभियान को गति देने के लिए SDM ने किया पौधारोपण