भिवानी: जिले में कोरोना लगातार जानलेवा हो रहा है. पिछले दो दिनों में भिवानी में एक महिला सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इन मृतकों में एक सिकंदर पुर गांव के बुजुर्ग थे. वहीं चार मृतक भिवानी शहर के ही रहने वाले थे.
पहली मौत: सिकंदरपुर गांव के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग को दीपावली के दिन बुखार, सीने में दर्ज और उल्टी के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया. जिसकी रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसकी वजह से उनका ऑक्सीजन लेवल 58 फीसदी पर आ गया. जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. बावजूद इसके बुजुर्ग ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया.
दूसरी मौत: भिवानी के चिड़ीपाल मोहल्ला के रहने वाले 58 साल के एक व्यक्ति की दीपावली के दिन मौत हो गई. वो हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें बुखार, खांसी और सांस फूलने की शिकायत थी. जिसके बाद उनका रैपिड एंटीजन किट से उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनका ऑक्सीजन का स्तर लगातार गिरता चला गया.इसलिए उन्हें वेंटीलेटर पर रखाय गया. सुबह साढ़े 5 बजे के करीब मरीज को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
तीसरी मौत: शहर के भारत नगर की 67 साल की एक महिला को 5 नवंबर को बुखार और अपच की शिकायतों के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उनका कोरोना सैंपल लिया, तो उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके अलावा वे शूगर की पहले से मरीज थीं और उस समय उन्हें निमोनिया भी हो चुका था. इसके अलावा उनका ऑक्सीजन स्तर पर भी 52 फीसदी पर आ गया था. इसलिए उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया. मगर महिला ने शनिवार सुबह सांस लेने में दिक्कत महसूस की और कुछ ही देर बाद उनकी वहां मौत हो गई.
चौथी मौत: शहर के नया बाजार निवासी 57 साल के एक व्यक्ति को बुखार, डिस्पेनिया, खांसी और बलगम की शिकायतों के चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. तो उन्हें 9 नवंबर को अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में रेफर कर दिया. जिसके बाद उनकाा ऑक्सीजन स्तर लगातार गिरता चला गया. इसलिए उन्हें भी वहां ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया, लेकिन मरीज की शनिवार दोपहर को मौत हो गई.
पांचवीं मौत: भिवानी के शिक्षा बोर्ड कालोनी के रहने वाले एक 52 साल के व्यक्ति को डायलिसिस के लिए 10 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. उस समय उन्हें खांसी और सांस फूलने की शिकायत भी थी. इसलिए उनका वहां रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया, तो वे पॉजिटिव मिले. इसके अलावा वे शूगर और टीबी के भी पुराने मरीज थे. इसके चलते 11 नवंबर को उन्हें अग्रोहा मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया. मगर मरीज ने वहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे दम तोड़ दिया.
इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि इनमें से गांव सिकंदरपुर वाले मृतक को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. इसलिए उनकी मौत का मुख्य कारण कोरोना रहा है. इसके अलावा बाकि मृतकों को पहले से किसी ना किसी तरह की गंभीर बीमारी के अलावा वे कोरोना पॉजिटिव भी थे. इसलिए उनकी मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी मृतकों के संपर्क में आए परिजनों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इन पांचों मृतकों के शवों का नगर परिषद की टीम ने भिवानी में अंतिम संस्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शनिवार को मिले कोरोना के 621 नए मरीज, 446 हुए स्वस्थ