ETV Bharat / state

37वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल विजेता बेटी का भिवानी में हुआ ग्रैंड वेलकम, जयंती ने कहा-परिजनों के सपोर्ट से हासिल किया मुकाम - जयंती ने ट्रायथलन इवेंट में जीता ब्रॉन्ज

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की बेटी ने नाम रौशन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया. वापस अपने घर भिवानी लौटने पर उसका ग्रैंड वेलकम हुआ है. उसने इसका पूरा क्रेडिट अपने कोच और माता-पिता को दिया है.

37th national games 2023 Goa Bhiwani Jayanti Bai Medal winner player Grand welcome Haryana News
37वें राष्ट्रीय खेलों में मेडल विजेता बेटी का भिवानी में हुआ ग्रैंड वेलकम
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2023, 2:02 PM IST

भिवानी : हरियाणा के खिलाड़ी जहां भी खेलते हैं, प्रदेश का नाम जरूर रौशन करते हैं. इसी कड़ी में गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की भिवानी से आने वाली जयंती बाई ने इतिहास रचा है और राष्ट्रीय पटल पर अपना लोहा मनवाया है.

ट्रायथलन में जीता ब्रॉन्ज मेडल : भिवानी की बेटी जयंती ने ट्रायथलन इवेंट के सीनियर वर्ग में हिस्सा लेते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और प्रदेश को गौरवान्वित करने का काम किया है.

घर आने पर ग्रैंड वेलकम : हरियाणा वापस लौटने पर पदक विजेता खिलाड़ी जयंती बाई का स्थानीय हालु बाजार के मानक चंद गली में उनके घर पर खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद की पत्नी मुन्नी देवी भी वहां मौजूद थी और उन्होंने पदक विजेता बेटी का हौसला बढ़ाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नाम रौशन कर रही है. भिवानी की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. जयंती की उपलब्धि बाकी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रिदम सांगवान पढ़ाई में भी हैं नंबर वन, बोली- मां नहीं खेल पाईं तो मुझे खिलाड़ी बनाया

परिजनों ने क्या कहा ? : इस मौके पर जयंती बाई के पिता नरेश कुमार और उसकी मां रानी ने कहा कि जयंती बचपन से ही होनहार और अनुशासन में रहने वाली खिलाड़ी रही है. जयंती ने खेल महाकुंभ, ओपन स्टेट चैंपियनशिप, स्कूल नेशनल गेम्स समेत कई प्रतियोगिताओं में अनेकों पदक जीतकर हमेशा उनका मान बढ़ाया है.

37th national games 2023 Goa Bhiwani Jayanti Bai Medal winner player Grand welcome Haryana News
मेडल विजेता जयंती

जयंती ने क्या कहा ? : इस मौके पर मेडल विजेता खिलाड़ी जयंती बाई ने अपनी उपलब्धि का क्रेडिट कोच अंकुर सिंह सैनी और अपने माता-पिता को दिया. उसने कहा कि इनके सपोर्ट के चलते ही आज वो इस मुकाम पर है.

भिवानी : हरियाणा के खिलाड़ी जहां भी खेलते हैं, प्रदेश का नाम जरूर रौशन करते हैं. इसी कड़ी में गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की भिवानी से आने वाली जयंती बाई ने इतिहास रचा है और राष्ट्रीय पटल पर अपना लोहा मनवाया है.

ट्रायथलन में जीता ब्रॉन्ज मेडल : भिवानी की बेटी जयंती ने ट्रायथलन इवेंट के सीनियर वर्ग में हिस्सा लेते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और प्रदेश को गौरवान्वित करने का काम किया है.

घर आने पर ग्रैंड वेलकम : हरियाणा वापस लौटने पर पदक विजेता खिलाड़ी जयंती बाई का स्थानीय हालु बाजार के मानक चंद गली में उनके घर पर खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद की पत्नी मुन्नी देवी भी वहां मौजूद थी और उन्होंने पदक विजेता बेटी का हौसला बढ़ाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नाम रौशन कर रही है. भिवानी की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. जयंती की उपलब्धि बाकी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रिदम सांगवान पढ़ाई में भी हैं नंबर वन, बोली- मां नहीं खेल पाईं तो मुझे खिलाड़ी बनाया

परिजनों ने क्या कहा ? : इस मौके पर जयंती बाई के पिता नरेश कुमार और उसकी मां रानी ने कहा कि जयंती बचपन से ही होनहार और अनुशासन में रहने वाली खिलाड़ी रही है. जयंती ने खेल महाकुंभ, ओपन स्टेट चैंपियनशिप, स्कूल नेशनल गेम्स समेत कई प्रतियोगिताओं में अनेकों पदक जीतकर हमेशा उनका मान बढ़ाया है.

37th national games 2023 Goa Bhiwani Jayanti Bai Medal winner player Grand welcome Haryana News
मेडल विजेता जयंती

जयंती ने क्या कहा ? : इस मौके पर मेडल विजेता खिलाड़ी जयंती बाई ने अपनी उपलब्धि का क्रेडिट कोच अंकुर सिंह सैनी और अपने माता-पिता को दिया. उसने कहा कि इनके सपोर्ट के चलते ही आज वो इस मुकाम पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.