ETV Bharat / state

सूबे में 7 जनवरी से होगी हरियाणा को जानो प्रतियोगिता, 32 स्कूलों के छात्र ले सकेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल - OMR आंसर पैटर्न

हरियाणा में 7 से 9 फरवरी तक प्रदेश की संस्कृति और सामान्य ज्ञान के हर एक पहलू से स्कूली बच्चों के लिये हरियाणा को जानो नामक प्रतियोगिता (Haryana Ko Jano competition) का आयोजन करवाया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 32 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे.

Haryana Ko Jano competition
हरियाणा प्रदेश की संस्कृति
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:32 PM IST

Haryana Ko Jano competition
प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे प्रदेश के रीति-रिवाज के प्रश्न

भिवानी: स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए 7 से 9 फरवरी तक 'हरियाणा को जानो' नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के 32 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी देते हुए 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी.

नवल सिंह ने बताया कि स्कूल अपनी सुविधा अनुसार 7 से 9 फरवरी के बीच करवा सकेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को उनके विद्यार्थियों की संख्या और पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र संस्था की तरफ से जारी करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता OMR आंसर पैटर्न पर होगी. जिसमें विद्यार्थियों को ओ.एम.आर. शीट भरने के लिए अलग से दस मिनट का समय भी दिया जाएगा.

‘हरियाणा को जानो प्रतियोगिता’ में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर 40 मिनट में हल करके देने होंगे. इसके अलावा ओ.एम.आर. भरने के लिए विद्यार्थियों को अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा. यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें एक प्रश्न के दो अंक प्रदान किए जाएंगे. साथ ही प्रतियोगिता में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. जिसमें एक जवाब गलत होने पर आधा अंक काट दिया जएगा.

Haryana Ko Jano competition
प्रदेश में हरियाणा को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया, सह-संयोजक रमेश सैनी, सतीश फोगाट, रामधन वडाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. उनके अनुसार ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में जिलों की बेसिक एवं संक्षिप्त जानकारी, राज्य के प्रतीक चिन्ह, वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम, प्रदेश के शहरों के उपनाम, भौगोलिक क्षेत्रों के उपनाम, हरियाणा के पड़ौसी राज्य जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: MBBS में आयुर्वेद शामिल करने के खिलाफ छात्र, बोले- दो अलग कोर्स मिक्स करके हमारा भविष्य खराब ना करें सरकार

साथ ही हरियाणा के जिलों का नामकरण, बदले गए शहरों एवं गांवों के नाम, हरियाणवी शब्दों के अर्थ, प्रदेश के प्रमुख लोकगीत, हरियाणा के लोक नृत्य, लोक वाद्य यंत्र, हरियाणवी फैशन शो, वेशभूषा, पुरुषों का पहनावा एवं आभूषण, महिलाओं का पहनावा-आभूषण , पारंपरिक आभूषण, प्रदेश के रीति-रिवाज, विधानसभा और विधायक के प्रश्नों जैसे उत्तर भी देने होंगे.

प्रतियोगिता में सभी तरह के प्रश्न हरियाणा की संस्कृति, धार्मिक, राजनीति आदि से जुड़े होंगे जिनके सही जवाब प्रशिक्षार्थियों को देने होंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री (बेसिक/संक्षिप्त), प्रशासनिक व्यवस्था (बेसिक/संक्षिप्त), प्रदेश के प्रमुख मंदिर, प्रदेश के प्रमुख गुरुदारे, पंचायती व्यवस्था, कृषि एवं पशुपालन (बेसिक/संक्षिप्त), कृषि यंत्र (बेसिक), खेल एवं इससे संबंधित सम्मान राशि, व्यक्तियों के उपनाम को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत 10 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, अभ्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान

Haryana Ko Jano competition
प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे प्रदेश के रीति-रिवाज के प्रश्न

भिवानी: स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए 7 से 9 फरवरी तक 'हरियाणा को जानो' नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के 32 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी देते हुए 'हरियाणा को जानो' प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी.

नवल सिंह ने बताया कि स्कूल अपनी सुविधा अनुसार 7 से 9 फरवरी के बीच करवा सकेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को उनके विद्यार्थियों की संख्या और पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र संस्था की तरफ से जारी करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता OMR आंसर पैटर्न पर होगी. जिसमें विद्यार्थियों को ओ.एम.आर. शीट भरने के लिए अलग से दस मिनट का समय भी दिया जाएगा.

‘हरियाणा को जानो प्रतियोगिता’ में विद्यार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर 40 मिनट में हल करके देने होंगे. इसके अलावा ओ.एम.आर. भरने के लिए विद्यार्थियों को अलग से दस मिनट का समय दिया जाएगा. यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें एक प्रश्न के दो अंक प्रदान किए जाएंगे. साथ ही प्रतियोगिता में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. जिसमें एक जवाब गलत होने पर आधा अंक काट दिया जएगा.

Haryana Ko Jano competition
प्रदेश में हरियाणा को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता भिवानी के प्रभारी अजय कुमार श्योराण, संयोजक डॉ. हरेन्द्र सिंह पूनिया, सह-संयोजक रमेश सैनी, सतीश फोगाट, रामधन वडाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. उनके अनुसार ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता में जिलों की बेसिक एवं संक्षिप्त जानकारी, राज्य के प्रतीक चिन्ह, वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम, प्रदेश के शहरों के उपनाम, भौगोलिक क्षेत्रों के उपनाम, हरियाणा के पड़ौसी राज्य जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: MBBS में आयुर्वेद शामिल करने के खिलाफ छात्र, बोले- दो अलग कोर्स मिक्स करके हमारा भविष्य खराब ना करें सरकार

साथ ही हरियाणा के जिलों का नामकरण, बदले गए शहरों एवं गांवों के नाम, हरियाणवी शब्दों के अर्थ, प्रदेश के प्रमुख लोकगीत, हरियाणा के लोक नृत्य, लोक वाद्य यंत्र, हरियाणवी फैशन शो, वेशभूषा, पुरुषों का पहनावा एवं आभूषण, महिलाओं का पहनावा-आभूषण , पारंपरिक आभूषण, प्रदेश के रीति-रिवाज, विधानसभा और विधायक के प्रश्नों जैसे उत्तर भी देने होंगे.

प्रतियोगिता में सभी तरह के प्रश्न हरियाणा की संस्कृति, धार्मिक, राजनीति आदि से जुड़े होंगे जिनके सही जवाब प्रशिक्षार्थियों को देने होंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री (बेसिक/संक्षिप्त), प्रशासनिक व्यवस्था (बेसिक/संक्षिप्त), प्रदेश के प्रमुख मंदिर, प्रदेश के प्रमुख गुरुदारे, पंचायती व्यवस्था, कृषि एवं पशुपालन (बेसिक/संक्षिप्त), कृषि यंत्र (बेसिक), खेल एवं इससे संबंधित सम्मान राशि, व्यक्तियों के उपनाम को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत 10 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, अभ्यार्थी इन बातों का रखें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.