भिवानी: जिले में कोरोना के मामलों में जहां बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को भिवानी में कोरोना के 17 मरीज ठीक हो गए. वहीं तीन नए मामले भी सामने आए. जिसकी पुष्टि भिवानी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की.
भिवानी सीएमओ ने बताया कि सोमवार को जिले में जो कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. उनमें से एक हालुवास माजरा और दो बजीणा गांव से हैं. सीएमओ ने बताया कि सोमवार को गांव हालुवास माजरा में आए मामले में एक 19 साल का युवक है. वहीं बजीणा गांव से 14 साल का किशोर और 22 साल की एक युवती है. ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 957 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 855 मरीज ठीक हो गए. अब जिले में कोरोना के 94 एक्टिव केस हैं. सोमवार को जिले से जांच के लिए 550 सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत, 56 नए मामले भी सामने आए