भिवानी: सोमवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जबकि 13 मरीज ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया है. सोमवार को पाए गए कोरोना के तीन नए मामलों में से एक रूपगढ़ गांव, एक गांधी नगर और एक घंटाघर सरोगियान गली से है. वहीं एक दादरी का स्थाई निवासी भी डिस्चार्ज हुआ है. दादरी का निवासी होने की वजह से इस केस को अब दादरी शिफ्ट कर दिया गया है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में कुल 718 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 629 ठीक हो चुके है. अब जिले में कोरोना के 84 एक्टिव केस है. वहीं सोमवार को पूरे जिले से 350 सैम्पल लिया गए.
सीएमओ ने बताया कि सोमवार को आए नए मामलों में एक गांव रूपगढ़ से 53 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि हांसी गेट पर एक बुक शॉप में कार्य करता है. यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है. दूसरा गांधी नगर दादरी से 50 वर्षीय व्यक्ति दादरी का स्थायी निवासी है, केस को अब दादरी शिफ्ट कर दिया गया है. घंटाघर सरोगियान गली निवासी 22 वर्षीय लड़की है, जो कि विधार्थी है. इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
ये भी पढ़ें: एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण, आज से शुरू होगा पंजीयन