भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का हरियाणा दौरा लगातार जारी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 सितंबर को रोहतक में रैली प्रस्तावित है. अगले महीने होने वाली इस रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रैली में लाखों पन्ना प्रमुखों के पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा भारी संख्या में आम लोग भी इस रैली में जुटेंगे.
20 हजार बूथों के प्रमुख पहुंचेंगे
बीजेपी 8 सितंबर को होने वाली रैली को हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी रैली बता रही है. बीजेपी के मुताबिक इस रैली में 3 लाख से ज्यादा पन्ना प्रमुख शामिल होंगे. राज्य के 20 हजार बूथों से रोहतक में जुटने वाले पन्ना प्रमुखों के लिए तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सिर्फ तोशाम से ही 3400 पन्ना प्रमुखों सहित 8 हजार से ज्यादा लोग 8 सितंबर को रोहतक पहुंचेंगे.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: जन आशीर्वाद यात्रा बनी जन परेशान यात्रा ! ट्रांसपोर्ट नहीं मिलने पर पैदल चलने को मजबूर हुए लोग
चुनाव अभियान को धार देंगे पीएम मोदी
बता दें कि सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए हरियाणा की जनता का दोबारा आशीर्वाद लेने निकले हैं. ये यात्रा हरियाणा के हर विधानसभा से होकर गुजर रही है. सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का 8 सितंबर को रोहतक में समापन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान प्रदेश के पन्ना प्रमुखों के अलावा पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने का मंत्र देंगे. ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि रैली के दौरान हरियाणा की झोली में कई सौगातें डाल सकते हैं.
शाह और राजनाथ भी भर चुके हैं 'चुनावी हुंकार'
हरियाणा में चुनावी अभियान को धार देने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने ताकत झोंक दी है. प्रधनमंत्री से पहले गृह मंत्री अमित शाह 17 अगस्त को आस्था रैली को संबोधित कर चुके हैं. जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कालका में रैली को संबोधित कर चुके हैं.