भिवानी: हरियाणा सहित पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अगर बात भिवानी जिले की करें तो भिवानी से 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जो 28 कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें से 4 पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से, 3 राय सिंह कॉलोनी से, 3 विकास नगर से, 1 पुराना बस स्टैंड, कृष्णा कॉलोनी और आदर्श कॉलेज से सामने आए हैं. इसके अलावा 4 घोसियान चौक से, 1 देवसर गांव और 3 पटेल नगर के रहने वाले हैं.
डॉक्टर कादयान ने बताया कि नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 897 हो गई है, जिसमें से 794 ठीक हो चुके हैं और 95 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बुधवार को भिवानी से 500 सैंपल और लिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 798 नए केस, मौत का आंकड़ा 500
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. मंगलवार तक प्रदेश में 43 हजार 227 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें अब तक के सबसे ज्यादा 798 मरीज मंगलवार को मिले हैं. वहीं 590 मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को मिले मरीजों में 121 फरीदाबाद, 107 पानीपत, 73 रेवाड़ी, 69-69 गुरुग्राम और अंबाला में मिले हैं.