भिवानी: नगर परिषद के चुनाव (Bhiwani Municipal Council Election) के लिए शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन 11 महिलाओं ने चेयरपर्सन के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. पार्षद पद के लिए शनिवार को 59 लोगों ने नामांकन किया. अब तक 169 प्रत्याशी मैदान में हैं. 6 जून को 11.30 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 7 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे और शाम तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. सात जून को ही मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी.
नामांकन पत्रों की सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट/इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम पर देखी जा सकती है जो रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपलोड की जा चुकी है. चुनाव नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था. पार्षद पद के लिए 59 लोगों ने अपना नामांकन किया है. ऐसे में कुल 169 प्रत्याशी हैं.
इनमें वार्ड नंबर एक से छह, दो से छह, तीन से सात, चार से तीन, पांच से चार, छह से दो, सात से पांच, आठ से चार, नौ से पांच, दस से छह, 11 से दो और 12 से पांच, 13 से छह, 14 से आठ, 15 से पांच, 16 से सात, 17 से छह, 18 से आठ, 19 से 11, 20 से नौ, 21 से चार, 22 से चार, 23 से आठ, 24 से सात, 25 से चार, 26 से दो, 27 से पांच, 28 से छह, 29 से दो, 30 से सात और वार्ड नंबर 31 से पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.चुनाव नियुक्त (city council election) रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 11 महिलाओं ने चेयरपर्सन के लिए नामांकन किया है, जिसमें कुल संख्या 17 हो गई है.
चेयरर्पसन के लिए उम्मीदवारों में नेहा पत्नी विवेक वर्मा, मीनू पत्नी उमाकांत, कमलेश पत्नी विरेंद्र सिंह, रूबल पत्नी जुगनू, प्रीति रानी पत्नी सतबीर सिंह, शकुंतला पत्नी सतबीर सिंह, राज कुमारी पत्नी बसंत, प्रीति रानी पत्नी हर्षवर्धन, मीनू पत्नी नरेश, इंदू पत्नी रोहित, ममता शर्मा पत्नी वासुदेव शर्मा, आरती पत्नी रमेश कुमार, राजेश कुमारी पत्नी सुभाष, वीना रानी पत्नी चेतराम, कुलदीप सूद पत्नी विक्रम, प्रीति पुत्री नानक पाल सिंह चौहान व शारदा रानी पत्नी अशोक कुमार शामिल हैं.