ETV Bharat / state

भिवानी की अनाज मंडियों में 14 अक्टूबर तक इतनी हुई बाजरे और मूंग की खरीद - mung procurement bhiwani

भिवानी में 14 अक्टूबर तक 15517 मीट्रिक टन बाजरा और 409 मीट्रिक टन मूंग की खरीद हो चुकी है. ये जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने दी.

15517 mt millet and 409 mt mung have been procured in bhiwani till 14 October
भिवानी की अनाज मंडियों में 14 अक्टूबर तक इतनी हुई बाजरे और मूंग की खरीद
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:34 PM IST

भिवानी: खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने गुरुवार को भिवानी की मंडियों में अबतक अनाज की खरीद की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में 14 अक्टूबर तक बाजरे की 15517 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. जबकी मूंग की 409 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. उन्होंने बताया कि भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं.

इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिली और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं. हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर तक जिला में 15517 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जुई में 1903 मीट्रिक टन, लोहारू में 1840, ढिगावा में 433, बहल में 2170, सिवानी में 2399, सिधनवा में 183, ओबरा में 408, बुद्धशैली में 543, बड़वा में 194 तथा भेरा में 139 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है. इसी प्रकार से तोशाम में 2119, भिवानी में 2286, बवानीखेड़ा में 417 और मिली में 483 मीट्रिक बाजरा की खरीद हो चुकी है.

अनिल कालड़ा ने बताया कि जिले की मंडियों में 14 अक्टूबर तक 409 मीट्रिक टन मंगू की खरीद की जा चुकी है. जिनमें सिवानी में 202, लोहारू में 18, तोशाम में 173 और भिवानी में 16 मीट्रिक टन मूंग की खरीद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय

भिवानी: खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने गुरुवार को भिवानी की मंडियों में अबतक अनाज की खरीद की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में 14 अक्टूबर तक बाजरे की 15517 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. जबकी मूंग की 409 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. उन्होंने बताया कि भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं.

इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिली और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं. हैफेड और हरियाणा वेयरहाऊस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर तक जिला में 15517 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जुई में 1903 मीट्रिक टन, लोहारू में 1840, ढिगावा में 433, बहल में 2170, सिवानी में 2399, सिधनवा में 183, ओबरा में 408, बुद्धशैली में 543, बड़वा में 194 तथा भेरा में 139 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है. इसी प्रकार से तोशाम में 2119, भिवानी में 2286, बवानीखेड़ा में 417 और मिली में 483 मीट्रिक बाजरा की खरीद हो चुकी है.

अनिल कालड़ा ने बताया कि जिले की मंडियों में 14 अक्टूबर तक 409 मीट्रिक टन मंगू की खरीद की जा चुकी है. जिनमें सिवानी में 202, लोहारू में 18, तोशाम में 173 और भिवानी में 16 मीट्रिक टन मूंग की खरीद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.