भिवानी: प्रदेश में भले ही कोरोना के नए केसों में कमी आ रही हो, लेकिन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही. पिछले कई दिनों से रोजाना 10-12 मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि उन लोगों की भी कोरोना से मौत हो रही है जिन्हें पहले से किसी भी तरह की बीमारी नहीं है.
जिला भिवानी में सोमवार की तरह मंगलवार को भी जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 10 मृतकों को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: विवाहिता की हुई सदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
गांव मिठी निवासी 74 साल के एक बुजुर्ग सोमवार को ही बहल के मानव कल्याण अस्पताल में कोरोना का सैंपल दिया और वहीं भर्ती हो गया. मगर शाम को उनकी वहां मौत हो गई. वहीं उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मंगलवार को आई है.
- फ्रेंडस कालोनी निवासी एक 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले कुछ दिनों से शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था. वहां हालत खराब होने पर उसे सोमवार को सिविल अस्पताल में रैफर किया था. मगर यहां आने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
- गांव भारीवास निवासी 35 साल का युवक जो तोशाम में खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत था 13 मई को उपचार के लिए तोशाम के निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. वहां उसने 17 मई को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
- गांव बामला के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 12 मई को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. मगर वहां मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
- शहर की बालाजी कालोनी निवासी 85 साल की महिला 9 मई को शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी. वहां 17 मई को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
- मूल रूप से उड़ीसा निवासी और इस समय शहर के सैक्टर 23 में अकेले रह रहा एक व्यक्ति 2 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते होम आइसोलेट रहकर दवाइयां ले रहा था. जब 9 मई को उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे आया तो उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया. यहां वेंटीलेटर ना मिलने पर उन्हें रोहतक रैफर किया तो उन्होंने रोहतक पहुंचते ही दम तोड़ दिया.
- गांव पूर्णपुरा निवासी 81 साल का बुजुर्ग 11 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. वह घर पर ही होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहा था. मगर 16 को उनकी घर पर ही मौत हो गई.
- गांव ईशरवाल निवासी एक 74 साल के बुजुर्ग की 14 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वे घर पर रहकर ही अपना उपचार करा रहे थे. मगर 17 मई को उनकी भी अपने घर पर मौत हो गई.
- गांव मुंढाल खुर्द निवासी 45 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था. मगर यहां उनकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई.
- गांव बामला का एक 46 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था. मगर यहां उनकी भी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई.
- शहर के अमर नगर निवासी 63 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था. मगर उनकी भी यहां 17 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई.
- गांव झुम्पा खुर्द निवासी 72 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव होने के चलते लोहारू के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन थे. जब 14 मई को उनकी हालत खराब हुई तो उन्हें भिवानी सिविल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. मगर उन्होंने कुछ ही देर बाद रैफर कर दिया.
- गांव हसान निवासी 87 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन था. मगर 17 मई को उनकी भी यहां उपचार के दौरान मौत हो गई.