ETV Bharat / state

रविवार को भिवानी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, 40 हुए ठीक - भिवानी कोरोना अपडेट

भिवानी में रविवार को कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए. वहीं 40 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

13 new corona patients found and 40 recover in bhiwani
रविवार को भिवानी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज, 40 हुए ठीक
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:15 PM IST

भिवानी: जिले में जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को जहां कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए. वहीं 40 मरीज ठीक भी हो गए.

भिवानी सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि नए मामलों में से एक गांव बापोड़ा से, एक तोशाम से, चार ढाणा लाडनपुर से, दो क्लोद गांव से, तीन दिनोद, एक खरकलां से और एक गांव बागनवाला से है.

अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3530 हो गई है. जिसमें से 3270 ठीक हो गए है. अब जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 208 हो गई है. रविवार को जिले में जांच के लिए 300 सैंपल लिए गए.

बता दें कि, शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 1299 नए मरीज मिले. वहीं 15 मरीजों की मौत हो गई. हरियाणा में सबसे ज्यादा मरीज 398 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 193, हिसार 139, रेवाड़ी 58, सोनीपत 71, झज्जर 49 और भिवानी में 22 मिले. हरियाणा में अब तक 1,57,064 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10148 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: त्योहारों को लेकर प्रशासन की तैयारी, सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक चलेंगे पटाखे

भिवानी: जिले में जहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को जहां कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए. वहीं 40 मरीज ठीक भी हो गए.

भिवानी सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि नए मामलों में से एक गांव बापोड़ा से, एक तोशाम से, चार ढाणा लाडनपुर से, दो क्लोद गांव से, तीन दिनोद, एक खरकलां से और एक गांव बागनवाला से है.

अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3530 हो गई है. जिसमें से 3270 ठीक हो गए है. अब जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 208 हो गई है. रविवार को जिले में जांच के लिए 300 सैंपल लिए गए.

बता दें कि, शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 1299 नए मरीज मिले. वहीं 15 मरीजों की मौत हो गई. हरियाणा में सबसे ज्यादा मरीज 398 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 193, हिसार 139, रेवाड़ी 58, सोनीपत 71, झज्जर 49 और भिवानी में 22 मिले. हरियाणा में अब तक 1,57,064 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10148 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: त्योहारों को लेकर प्रशासन की तैयारी, सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक चलेंगे पटाखे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.