भिवानी: जिले में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 13 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उनको डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया. वहीं शनिवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 170 हो गई है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को आए मामलों में एक लोहारू से, एक कैरू से, एक डीसी कालोनी से, एक गांव तिगड़ाना से और एक शांति नगर से है. सीएमओ ने बताया कि शनिवार को आए मामलों में लोहारू से 52 वर्षीय व्यक्ति है जो कि पुलिस विभाग हरियाणा से रिटायर्ड है. ये पिछले 15 सालों से डायबिटीज का मरीज है. इसने 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी. जिसका फोर्टिस मोहाली चंडीगढ़ से ईलाज चल रहा है.
वहीं कैरू से 31 वर्षीय व्यक्ति है. जो कि मुथूट फाइनेंस घंटाघर चौक भिवानी में कार्य करता है. ये कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. डीसी कालोनी से भी 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि मूथूट फाईनेंस घंटाघर चौक भिवानी में कार्य करता है. ये भी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है. तिगड़ाना से 24 वर्षीय युवती है. जो कि मूथूट फाईनेंस घंटाघर चौक भिवानी में कार्य करती है. ये भी पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है. वहीं शांति नगर से 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि पीएनबी बैंक खानपुर सोनीपत में कार्य करता है. ये 5 जुलाई को भिवानी आया था. ये भी पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 629 हो गई है. जिसमें से 455 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले से 250 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: शनिवार दोपहर तक मिले 447 नए कोरोना मरीज, सबसे ज्यादा 125 गुरुग्राम से