भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड की 12वीं कक्षा की भूगोल एवं डीएलएड की परीक्षाएं बुधवार को प्रदेशभर में सुव्यवस्थित और शान्तिपूर्वक संचालित हुई. लेकिन परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण 1 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द की गई है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 6 कार्यभार मुक्त किए गए.
बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गहनता से तलाशी के बाद नकल के 7 मामले दर्ज किए गये, जिसमें परीक्षा केन्द्र कुंगड़-1 पर 6 तथा लोहारी जाटू-3 पर एक केस पकड़ा गया. वहीं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के उप-मण्डल लोहारू के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और नकल के 3 मामले दर्ज किए गए.
इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र जुई खुर्द-1(बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह, परीक्षा केन्द्र ढ़िगावा जाटन-1(बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक हेंमत कुमार को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉक्टर पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जीन्द, रोहतक व भिवानी जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई और नकल के 11 मामले दर्ज किए गए.
जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्र खरक रामजी पर सामूहिक नकल करवाते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया. परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण बुधवार को संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी की भूगोल विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त इस केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक रामरूप एवं रमेश कुमार को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्र महम-2 (बी-1) एवं महम-3 (बी-2) पर जांच के दौरान पाया गया कि सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं. इस संदर्भ में मुख्य केन्द्र अधीक्षक से पूछताछ की गई लेकिन उनके द्वारा सन्तोषजनक जवाब न देने और दोषियों के विरूद्ध अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं करने के कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है. प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता पानीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र ईसराना-4 (बी-1) पर 1 नकली परीक्षार्थी को असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं. विशेष उड़नदस्ता चरखी-दादरी द्वारा परीक्षा केन्द्र पर कार्यरत पर्यवेक्षक रिंपी एवं पूजा सैनी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा: नकल के 5 मामले दर्ज, 7 पर्यवेक्षक हुए कार्यमुक्त