भिवानी: हरियाणा में 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर भिवानी शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भिवानी शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ऑनलाईन चर्चा हुई थी.
बता दें कि हरियाणा में 12वीं की परीक्षाएं कराने का फैसला शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है. भिवानी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए छात्रों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. जिससे कि विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो. बता दें कि कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सभी गांवों में खुलेंगे 4 हजार प्ले-स्कूल, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
भिवानी शिक्षा बोर्ड ने अपने ही स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने के पीछे तर्क देते हुए बताया कि इससे परीक्षा केंद्रों पर भीड़ भी नहीं होगी और छात्रों को परीक्षा देने बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में स्कूल खोलने के फैसले पर क्या कहा अभिभावकों ने, देखिए ये रिपोर्ट